इंदौर न्यूज़ (Indore News) मध्‍यप्रदेश

इंदौर के कोर्ट रूम में रिकॉर्डिंग करती पकड़ी गई PFI की महिला जासूस

इंदौर: इंदौर जिला कोर्ट (Indore District Court) में विवादित नारे मामले में हिंदू संगठन (Hindu organization) के पदाधिकारियों के प्रकरण की सुनवाई के दौरान कोर्ट में एक महिला अधिवक्ता (Women Advocate) की ड्रेस (lawyer dress) में एक युवती (female) को वकीलों ने पकड़ा. पकड़ाई युवती कोर्ट सुनवाई की वीडियो रिकार्डिंग (video recording) कर रही थी. जिसके बाद नाराज वकीलों ने महिला वकील बुलाकर युवती से पूछताछ कर तलाशी ली. जिसमें युवती के पास से लाखों रुपए नगद मिले है, जिसके बाद महिला पुलिस अधिकारी को बुलाकर युवती को थाने भेजा गया. सदिंग्ध महिला को PFI से जुड़ा बताया जा रहा है.

दरअसल, मामला इंदौर की जिला कोर्ट का है, जहां शनिवार दोपहर इंदौर की जिला कोर्ट में हिंदू संगठन से जुड़े पदाधिकारियों के मामले में सुनवाई चल रही थी. इसी दौरान कोर्ट में मौजूद वकीलों ने संदिग्ध युवती को नोटिस किया और देखा कि वह कोर्ट प्रोसिडिंग के वीडियो बना रही है. इसके बाद युवती को महिला वकीलों की मदद से पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गई तो उसके कोट की जेब से लाखों रुपए नगद मिले इसके बाद उक्त युवती को पुलिस के सुपुर्द किया गया.


मामले में जिला अधिवक्ता संघ द्वारा पुलिस को शिकायत भी की गई, जिसके बाद शनिवार देर रात इंदौर की एमजी रोड पुलिस ने सोनू मंसूरी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है. मामले में सोनू ने बताया कि वह हिंदू संगठन के नेताओं के मामले में चल रही सुनवाई के वीडियो पीएफआई (PFI) को भेजने के लिए वीडियो रिकॉर्डिंग कर रही थी. अब पुलिस मामले में विभिन्न एंगल से जांच कर रही है.

गौरतलब है कि इंदौर की जिला कोर्ट से इससे पहले भी कई नकली वकील पकड़े जा चुके हैं. लेकिन कोर्ट प्रोसिडिंग की वीडियो रिकॉर्डिंग करने का यह पहला मामला सामने आया है. बता दें कि कि इंदौर में फिल्म पठान के विरोध प्रदर्शन के दौरान अलग-अलग पक्षों द्वारा विवादित नारे लगाए गए थे उन्हीं मामलों में शनिवार को हिंदू संगठन के पदाधिकारियों को लेकर सुनवाई चल रही थी. फिलहाल पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ चल रही है.

Share:

Next Post

स्वास्थ्य मंत्री को गोली मारने वाला ASI गिरफ्तार

Sun Jan 29 , 2023
भुवनेश्वर: ओडिशा (Odisha) के झारसुगुड़ा जिले में एक सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (एएसआई) ने रविवार को राज्य के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री नब किशोर दास (nab kishore das) को कथित तौर पर गोली मार दी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना जिले के ब्रजराजनगर शहर (Brajrajnagar city of district) में […]