बड़ी खबर व्‍यापार

त्योहार की भरमार के कारण अगस्त में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, देखें छुट्टियों की लिस्ट

नई दिल्ली. आज के समय में बैंक हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है. लेन-देन से लेकर पैसों से जुड़े कई तरह के काम हम बैंक के जरिए ही पूरा करते हैं. विभिन्न तरह के कामकाज के लिए हम बैंकिंग प्रणाली पर निर्भर हैं. यही वजह है कि बैंकों में छुट्टी का असर हम पर सीधा पड़ता है.

अगस्त त्योहारों का महीना है. इस महीने में बकरीद, रक्षाबंधन, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, स्वतंत्रता दिवस, गणेश चतुर्दशी, मुहर्रम और हरितालिका तीज जैसे कई त्योहार आते हैं. ऐसे में इन त्योहारों को देखकर समझा जा सकता है कि ये महीना छुट्टियों से भरा रहने वाला है.

ऐसे में बेहतर होगा कि आप पहले ही इस बात को जान लें कि अगर अगस्त में कितने दिन बैंक खुले रहेगें और कितने दिन बंद रहेगें. इस महीने देश के अलग-अलग हिस्सों को मिलकर बैंक 13 दिन बंद रहेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने छुट्टियों की एक सूची जारी की है. इस लिस्ट के जरिए आप आसानी से जान सकते हैं कि किस दिन बैंक बंद रहेंगे और किस दिन खुले रहेंगे.

इन तारीखों को बंद रहेंगे बैंक

तारीख बंद रहने का कारण
1 अगस्त  –  बकरीद
2 अगस्त –  रविवार
3 अगस्त –  रक्षाबंधन
8 अगस्त –  दूसरा शनिवार
9 अगस्त –  रविवार
11 अगस्त –  श्री कृष्ण जन्माष्टमी
15 अगस्त –  स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त –  रविवार
21 अगस्त –  तीज (हरितालिका)
22 अगस्त –  गणेश चतुर्थी, चौथा शनिवार
23 अगस्त –  रविवार
30 अगस्त –  रविवार, मुहर्रम
31 अगस्त –  ओणम (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चार चीजों से देश हो रहा बर्बाद, जल्द टूटेगा भ्रमः राहुल गांधी

Thu Jul 30 , 2020
लोगों को झूठे सपने दिखा रही है सरकार नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार एक बार फिर पर हमला बोला है। राहुल ने एक खबर ट्वीट कर लिखा कि ‘मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि चार चीजे देश को बर्बाद कर देंगी और यह […]