खेल

FIFA World Cup: भारत में भी दिखा फीफा वर्ल्‍ड कप का क्रेज, केरल में नदी के बीच में लगाया मेसी का कटआउट

कोझिकोड। कतर में 20 नवंबर से फुटबॉल वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है। फैंस को इस टूर्नामेंट (Tournament) का इंतजार चार साल तक रहता है। भारत (India) में भी वर्ल्ड कप का क्रेज देखने को मिलता है। केरल के कोझीकोड जिले के पुलावूर गांव में फैंस का अलग ही अंदाज देखने को मिला। उन्होंने अर्जेंटीना के कप्तान लियोनल मेसी का कट आउट नदी के बीच में लगाया है। मेसी का यह संभवत: आखिरी वर्ल्ड कप (last world cup) होगा। फैंस उन्हें ट्रॉफी उठाते हुए देखना चाहते हैं।


केरल का यह इलाका राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी) के लिए भी प्रसिद्ध है, लेकिन अभी लियोनेल मेसी के कारण चर्चा में है। प्रशंसकों ने मेसी के 30 फीट लंबे कटआउट को पहले शहर में घुमाया और फिर कदावू नदी के बीच में उसे खड़ा कर दिया। इसके वहां वीडियो बनाने और सेल्फी लेने वालों की लाइन लग गई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by GOAL India (@goal_india)

फैंस को यह विश्वास है कि मेसी इस बार अर्जेंटीना (Argentina) के 36 साल के इंतजार को खत्म कर देंगे। 1986 में दिग्गज डिएगो माराडोना (Diego Maradona) ने अर्जेंटीना को चैंपियन बनाया था। मैक्सिको में खेले गए फाइनल में अर्जेंटीना ने वेस्ट जर्मनी को 3-2 से चैंपियन बनाया था।

मेसी की टीम अर्जेंटीना इस बार ग्रुप-सी में है। उसके साथ सउदी अरब, मैक्सिको और पोलैंड (Mexico and Poland) की टीम है। मेसी के साथ उनके ग्रुप में मौजूदा समय के बेहतरीन स्ट्राइकर में से एक रॉबर्ट लेवानडॉस्की (पोलैंड) भी दिखाई देंगे। दोनों के बीच मुकाबला काफी रोचक होगा। अर्जेंटीना की टीम पिछली बार 2018 वर्ल्ड कप में प्री-क्वार्टरफाइनल तक पहुंच पाई थी। उसे रोमांचक मैच में फ्रांस ने हरा दिया था।

Share:

Next Post

बिना शुल्‍क के मुफ्त में उठाएं फीफा वर्ल्‍ड कप का आनंद, फैन्‍स यहां देख सकेंगे सभी मैच

Wed Nov 2 , 2022
नई दिल्ली। FIFA WORLD CUP 2022 शुरू होने वाला है। भारत (India) में भी फुटबॉल की दीवानगी कम नहीं है। इस बीच कई भारतीय फुटबॉल फैंस ये सोच रहे होंगे कि आखिर इस विश्वकप को हम कहां देख सकते हैं। तो हम आपको बता देते हैं कि भारत में सबसे नए प्रीमियर स्पोर्ट्स नेटवर्क (New […]