देश

प. बंगाल के गवर्नर की अजीबोगरीब सलाह “ईंधन के दाम बढ़े तो कम उपयोग करें जनता”

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के राज्यपाल जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) ने सोमवार को कहा कि तेल की कीमतों में लगातार हो रही वृद्धि के मद्देनजर, लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों का उपयोग कम कर देना चाहिए. पिछले 16 दिन से ईंधन के मूल्य में वृद्धि (Petrol Diesel price) के बाद शहर में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर और डीजल 99.83 रुपये प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.


पेट्रोलियम संरक्षण के मुद्दे पर इंडियन आयल कॉर्पोरेशन और अन्य तेल विपणन कंपनियों की ओर से आयोजत एक कार्यक्रम में धनखड़ ने कहा कि तेल की कीमतों में वृद्धि पर लोग अपनी चिंताएं व्यक्त कर रहे हैं. उन्होंने कहा, “सबसे अच्छा उपाय है कि हर बार जब तेल की कीमत में इजाफा हो तब उसका उपयोग कम कर दिया जाए. ऊर्जा का इस्तेमाल कम करने से धरती और देश की अर्थव्यवस्था को राहत मिलेगी क्योंकि पेट्रोलियम उत्पादों का आयात देश के संसाधनों की बर्बादी है.” धनखड़ ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पाद जीवाश्म ईंधन हैं जिनका दोबारा उपयोग नहीं किया जा सकता और उनके पुनर्निर्माण में लाखों साल का वक्त लगता है. उन्होंने कहा कि ऐसे उत्पादों के बेतहाशा उपभोग पर रोक लगनी चाहिए.

Share:

Next Post

तेलंगाना के सीएम की मोदी सरकार को चुनौती, "मांगे नहीं मानी तो गिरा देंगे सरकार"

Mon Apr 11 , 2022
नई दिल्ली: तेलंगाना(Telangana) के मुख्यमंत्री और तेलंगाना राष्ट्र समिति के अध्यक्ष चंद्रेशखर राव (Chief Minister K Chandrashekar Rao) ने केंद्र सरकार को चुनौती दी है. उन्होंने यह चुनौती केंद्र सरकार की धान खरीद नीति (Paddy Procurement Policy) के खिलाफ दी है. पिछले कुछ समय से चंद्रशेखर राव लगातार पीएम मोदी और केंद्र सरकार पर निशाना […]