देश मनोरंजन

ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर RRR ने भारत का नाम किया ऊंचा, बनी बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म

नई दिल्‍ली (New Delhi) । एसएस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR का दुनियाभर में डंका बज रहा है. RRR ने एक बार फिर ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर भारत (India) का नाम ऊंचा कर दिया है. गोल्डन ग्लोब जीतने के बाद राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड (Critics Choice Award) जीता है.

RRR ने फिर लहराया परचम
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ये गुड न्यूज शेयर की गई है. ट्वीट में लिखा है- RRR फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम किया है.


RRR ने इन फिल्मों को पछाड़ा
इस कैटेगरी में एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ का मुकाबला, ‘ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट’, ‘अर्जेंटीना 1985’, ‘बार्डो’, ‘फॉल्स क्रॉनिकल ऑफ ए हैंडफुल ऑफ ट्रुथ्स’, ‘क्लोज’ और ‘डिसीजन टू लीव’ जैसी फिल्मों से हुआ. लेकिन इन सभी फिल्मों को पछाड़ते हुअ आरआरआर फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

हाथ में ट्रॉफी लिए दिखे एसएस राजामौली
क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एसएस राजामौली का एक वीडियो भी शेयर किया गया है. वीडियो में वो हाथ में ट्रॉफी लिए दिखाई दे रहे हैं. उनके चेहरे पर जीत की खुशी साफ दिख रही है. ये पल ना सिर्फ आरआरआर फिल्म के लिए, बल्कि भारतीय सिनेमा के लिए भी बेहद खास है.

नाटू-नाटू गाने के लिए मिला अवॉर्ड
इससे पहले भी लॉस एंजिल्स में आयोजित 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में एस.एस. राजामौली की फिल्म RRR ने इतिहास रचा था. RRR के गाने ‘नाटू नाटू’ ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता. इस उपलब्धि पर फैंस खुशियां ही मना रहे थे और अब आरआरआर ने बेस्ट फॉरेन लैंगवेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स च्वॉइस अवॉर्ड जीतकर कामयाबी का परचम लहरा दिया है.

Share:

Next Post

बांग्लादेश में मंहगाई और बेरोजगारी के बावजूद सत्ताधारी पार्टी की लोकप्रियता बरकरार

Mon Jan 16 , 2023
ढाका (Dhaka) । बांग्लादेश में मंहगाई (inflation in bangladesh) की वजह से मध्यम वर्ग और गरीबों की हालत बहुत अच्छी नहीं है। उस पर से बेरोजगारी (Unemployment) की मार से वहां की जनता परेशान है। बावजूद इसके सत्तारूढ़ पार्टी अवामी लीग विपक्षी बीएनपी (BNP) के मुकाबले लोकप्रियता की दौड़ में काफी आगे नजर आ रही […]