देश

राजस्थान के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी मतदान की तिथि बदलने की मांग, जानें वजह

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने चुनाव आयोग से छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की तारीख को आगे बढ़ाने की मांग की है. रमन सिंह ने कहा है कि छठ पूजा का त्योहार होने के कारण बड़ी संख्या में मतदाता इस चरण के मतदान में हिस्सा नहीं ले सकेंगे, इसलिए तारीख बढ़ा दी जाए.

नब्बे सीटों वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा के लिए 7 और 17 नवंबर को दो चरणों में मतदान होना है लेकिन इसी बीच इस साल 17 नवंबर से 20 नवंबर के बीच छठ का त्योहार भी मानया जाना है. रमन सिंह का कहना है त्योहार को देखते हुए जो लोग राज्य से बाहर चले जाते हैं, वे मतदान करने से वंचित रह जाएंगे.

रमन सिंह ने इस बाबत एक्स (ट्विटर) पर लिखा है- छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण (17 नवंबर) के निकट छठ पूजा का पर्व आने से बड़ी संख्या में मतदाता इस निर्वाचन प्रक्रिया का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. इसके आगे उन्होंने लिखा- मैं भारत निर्वाचन आयोग से आग्रह करता हूं कि दूसरे चरण के मतदान को आगे बढ़ाने की कृपा करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में मतदाता इस चुनाव से जुड़कर अपने मताधिकार का उपयोग कर पाएं.


छत्तीसगढ़ के कई बड़े शहरों मसलन रायपुर, बिलासपुर, भिलाई, जगदलपुर और कोरबा में बिहार और पूर्वी उत्तर प्रदेश के काफी लोग सालों से रह रहे हैं. तमाम लोग हर साल इन्हीं शहरों में छठ पर्व मनाते हैं लेकिन कुछ लोग अपने-अपने गृह नगरों की ओर भी जाते हैं. यही वजह है कि रमन सिंह को ऐसा लगता है कि दूसरे चरण के मतदान में वोट देने वालों की भागीदारी कम हो सकती है.

इससे पहले आम आदमी पार्टी ने भी चुनाव आयोग से तारीख बदलने की मांग की थी. पार्टी ने इस संबंध में एक ज्ञापन भी सौंपा है. पार्टी की तरफ से कहा गया है कि 17 नवंबर को छठ पूजा है और साथ में शादियों की तारीखें होने के चलते भी लोगों को मतदान में हिस्सा लेने में भारी परेशानी हो सकती है.

इससे पहले राजस्थान में चुनाव आयोग पर्व के चलते मतदान की तारीख में बदलाव कर चुका है. प्रदेश में पहले 23 नवंबर मतदान की तारीख घोषित की गई थी लेकिन फिर आयोग ने इसे 25 नवंबर में बदल दिया. बताया गया कि 23 नवंबर को देव उठनी एकादशी है, उस दिन बहुत सी शादियां होती हैं, लिहाजा मतदाताओं को परेशानी हो सकती है. बाद में चुनाव आयोग ने जब तारीख बदली तो सभी दलों ने इसका स्वागत किया.

Share:

Next Post

गाजा अस्पताल पर हमले से PM मोदी दुखी, कह डाली ये बड़ी बात

Wed Oct 18 , 2023
नई दिल्ली: गाजा के अस्पताल अल अहलि अस्पताल पर हुए मिसाइली हमले पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने हमले में जान गंवाने वाले लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की है. पीएम ने ट्वीट करके लिखा कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार के प्रति हमारी संवेदना है. उन्होंने घायलों के […]