बड़ी खबर

मुंडका अग्निकांड मामले में एफआईआर दर्ज, कंपनी मालिक गिरफ्तार, बिल्डिंग मालिक फरार


नई दिल्ली । दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने मुंडका अग्निकांड (Mundka Fire Incident) मामले में एफआईआर दर्ज कर ली हैं (FIR lodged) । इस घटना में 27 लोगों की मौत (27 Persons Died) हुई है। कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है (Company Owners Arrested), जबकि बिल्डिंग मालिक फरार है (Building Owner Absconding) । यह जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी। पुलिस उपायुक्त (बाहरी) समीर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई।


शुक्रवार की शाम जब आग लगी तब ज्यादातर लोग दूसरी मंजिल पर मौजूद थे। आग सबसे पहले पहली मंजिल पर लगी। पहली मंजिल पर सीसीटीवी और राउटर बनाने वाली कंपनी मौजूद थी।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कंपनी के मालिकों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनकी पहचान हरीश गोयल और वरुण गोयल के रूप में हुई है। आगे की जांच जारी हैं।

इस बीच, टॉप फ्लोर पर रहने वाले बिल्डिंग के मालिक मनीष लाकड़ा फरार बताया जा रहा है। पुलिस यह जानने में जुटी है, कि घटना के वक्त वह इमारत में मौजूद था या नहीं। फिलहाल, पुलिस बिल्डिंग ऑनर की तलाश में जुट गई है। ताजा रिपोर्टों के अनुसार, एनडीआरएफ टीम का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।

Share:

Next Post

साल का पहला चंद्र ग्रहण इन राशि वालों की चमकाएगा किस्‍मत, देखें कहीं आपकी राशि तो नही यहां

Sat May 14 , 2022
नई दिल्‍ली। साल का पहला चंद्र ग्रह(first lunar eclipse) 16 मई 2022 सोमवार को है. भारतीय समयानुसार यह ग्रहण 7.58 PM से शुरू होगा और 11.25 PM मिनिट पर समाप्त होगा. यह चंद्र ग्रहण भारत(India) में मान्य नहीं है और न ही इसका कोई भारत में असर होगा. लेकिन विदेश में यह ग्रहण विशेष रूप […]