इंदौर न्यूज़ (Indore News)

खजराना गणेश मंदिर के सामने पांच दुकानों में आग

कबाड़े की दुकान और गैरेज भी आया चपेट में, दो कारें भी खाक

इन्दौर। खजराना (Khajrana) गणेश मंदिर (Ganesh temple) के सामने (market) में कल देर रात एक पान (Betel) की दुकान (shops)  में आग लग गई, जिसने चार अन्य दुकानों को भी चपेट में ले लिया। आग की बड़ी घटना में लाखों का नुकसान हुआ है। एक ओर जहां कबाड़े की दुकान जली है, वहीं एक गैरेज भी जल गया। यहां दो महंगी कारें भी चपेट में आ गईं। तीन अन्य स्थानों पर भी आग लगने की घटना हुई।


मिली जानकारी के अनुसार कल रात सवा दो बजे खजराना गणेश मंदिर के सामने रवि पिता कांताप्रसाद की पान की दुकान में आग लग गई, जिसे पास में ही चाय-पान की दुकान को भी चपेट में ले लिया। आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास में ही इमरान पिता यूसुफ पटेल के गैरेज को भी आगोश में ले लिया। इस घटना में गैरेज में खड़ी क्वालिस कार और स्विफ्ट डिजायर कार भी जल गईं। आग बुझाने के लिए दुकानदारों और अन्य लोगों ने भी काफी प्रयास किए। फायर ब्रिगेड पहुंचती, तब तक पास में ही कबाड़े की दुकान तथा पूजा-पाठ के सामान की दुकान भी चपेट में आ गईं। दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया। इसके अलावा चंद्रभागा पुल के पास कचरे के ढेर में आग लग गई। वहीं महालक्ष्मीनगर में लंबे समय से बंद पड़े एक पुराने मकान में आग लगी तो पोलोग्राउंड विद्युत मंडल की ग्रिड के पास घास में आग लग गई थी, जिससे एक बड़ा हिस्सा जल गया।

Share:

Next Post

झुनझुनवाला को शेयर बाजार में हुआ बड़ा नुकसान, इस शेयर के टूटने से ₹800 करोड़ डूबे

Tue May 7 , 2024
नई दिल्ली। शेयर बाजार (Stock Market) के दिग्गज निवेशक रहे दिवंगत राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) को सोमवार के कारोबारी सत्र के दौरान 800 करोड़ रुपये (Rs 800 Crores) का नुकसान उठाना पड़ा है। उन्हें यह नुकसान टाटा समुह के स्वामित्व वाली कंपनी टाइटन (Company Titan) के शेयरों के टूटने से हुआ […]