बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

भोपाल के हमीदिया अस्पताल में आग, 4 बच्चों के झुलसे

भोपाल। मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal, Madhya Pradesh) में सोमवार को रात 9 बजे हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) के कमला नेहरू बिल्डिंग के तीसरी मंजिल लग गयी है।यहाँ पर पीडियाट्रिक विभाग (Paediatric Department)  स्थित है। हादसे में अभी तक 4 बच्चों के झुलसने की खबर है। फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं जो रेस्क्यू के काम में जुटी है।

कई लोगों को स्ट्रेचर से बाहर निकालकर दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। और फँसे हुए बच्चों के परिजनों को अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है। ऐसे में बच्चों के परिजनोंके बीच उन्हें ढूंढने के लिए अफरा-तफरी मच गई है।



हादसे के पीछे अलग-अलग वजह अभी साफ़ नहीं है। कुछ ने सिलेंडर या वेंटिलेटर में ब्लास्ट होना बताया है। वहीं शॉर्ट सर्किट की भी आशंका जताई जा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर रिपोर्ट मांगी है।

मंत्री विश्वास सारंग और डीआईजी इरशाद वली भी मौके पर पहुंच गए हैं। डॉक्टरों की टीम को अस्पताल बुला लिया गया है। फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) के कर्मचारी आरिफ ने बताया कि आग बुझाने के लिए फतेहगढ, बैरागढ़, पुल बोगदा समेत दूसरे फायर स्टेशनों से 8 दमकल वाहन बुलाए गए हैं। धुआं ज्यादा होने के कारण रेस्क्यू में दिक्कत आ रही है।

Share:

Next Post

अगले चुनावों खातिर नई इबारत गढ़ गए ये उपचुनाव !

Tue Nov 9 , 2021
– ऋतुपर्ण दवे कुछ ही महीनों बाद 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले हुए इन आखिरी उपचुनाव ने बेहद दिलचस्प राजनीतिक तस्वीरें पेश की है। सरसरी तौर पर मिले-जुले से दिखने वाले परिणामों के बहुत ही गहरे मायने हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि फर्श से अर्श पर बिठाने वाली जनता ने […]