इंदौर न्यूज़ (Indore News)

INDORE : बिल्डिंग में आग, फैला धुआं, मचा हड़क़ंप, 35 लोगों को निकाला

आड़ा बाजार में बड़ा अग्निकांड होते-होते बचा
इंदौर।  व्यस्ततम राजबाड़ा (Rajbara) से लगे आड़ा बाजार (Aada Bazar) में कल देर रात एक दो मंजिला गाउन हाउस (Gown House) की दुकान में आग लग गई, जिसके कारण चारों ओर धुआं फैल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने पूरी दुकान को चपेट में ले लिया। देखते ही देखते पास की चार मंजिला बिल्डिंग (Building)  में रहने वाले रहवासियों में भी हडक़ंप मच गया। 35 लोगों, जिनमें बच्चे व महिलाएं (Ladies) भी शामिल थीं, को बमुश्किल सीढिय़ों ( Stairs) के सारे सुरक्षित बाहर निकाला गया।


मिली जानकारी के अनुसार घटना कल रात 1 बजे की बताई जा रही है। आड़ा बाजार में पलसीकर कालोनी (Palsikar Colony) निवासी रेशमा पति गोविंद चंदानी के जी कल्पना गाउन हाउस (Kalpana Gown House) में आग लग गई, जिससे सारा सामान जल गया। रेशमा चंदानी (Reshma Chandani) की दो मंजिला बिल्डिंग में करीब 10 दुकानें हैं। यदि आग फैलती तो वह दुकानें भी चपेट में आ जातीं। पास में ही आड़ा बाजार से लगी कास्मेटिक और लाख की चूडिय़ों की अन्य दुकानें भी हैं। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर 30 हजार लीटर पानी और दो बीसीबी की मदद से आग पर काबू पाया। बिल्डिंग में रहने वाले चेतन शर्मा ने बताया कि जिस दुकान में आग लगी उसका एक हिस्सा पूरी तरह जल गया है। दमकलकर्मियों ने बड़ी सूझबूझ से आग पर काबू पाया।

संकरी गली होने से करना पड़ी मशक्कत
आड़ा बाजार (Aada Bazar) शहर का व्यस्ततम मार्ग है, जहां महिलाएं अधिक खरीदारी करती हैं। आलम यह रहता है कि यहां पैर रखने तक की जगह नहीं होती। यदि दिन में यह घटना होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। संकरी गली होने के कारण भी रात को आग बुझाने पहुंचे फायरकर्मियों को भी कड़ी मशक्कत करना पड़ी।

लाखों का माल आग में जलकर खाक
आग लगने का कारण पता लगाया जा रहा है। आग में एसी, कम्प्यूटर, फर्नीचर, पीसीओ सहित अनेक इलेक्ट्रानिक सामान जलकर खाक हो गया। रहवासियों ने बताया कि आज सुबह 6 बजे फिर आग भभक गई थी। दमकलकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर उस पर काबू पाया। इसी तरह रेसकोर्स रोड पर रात को दिनेश पिता समरथमल जैन के मकान में भी आग लगने की घटना हुई, जिसके कारण लाखों का माल जल गया।

Share:

Next Post

मूर्तिकारों को मिले दोगुने ऑर्डर

Sun Jul 24 , 2022
पूरे उत्साह और उल्लास से इस साल मनेगा गणेशोत्सव छोटी प्रतिमाओं का निर्माण भी हजारों में इंदौर। पिछले 2 साल से कोरोना की मार झेल रहे मूर्तिकारों के लिए यह साल सौगात बनकर आया है। इस साल गणेशोत्सव को लोगों ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मनाने का निश्चय किया है। इस बात का […]