इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में फिर उछला दिन और रात का पारा

इंदौर। शहर के तापमान (temperature) में उतार-चढ़ाव का दौर लगातार जारी है। कल एक बार फिर दिन और रात के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। इसके साथ ही दो दिन में तापमान में करीब दो डिग्री ( two degrees) की बढ़त हुई है। हालांकि रात से सुबह (night to morning) के बीच ठंड की चुभन बनी हुई है। दिन में ठंड नदारद है। विमानतल स्थित मौसम केंद्र ()के मुताबिक कल दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री रहा, जो सामान्य से 1 डिग्री कम, लेकिन परसों की अपेक्षा 0.4 डिग्री ज्यादा था, वहीं रात का न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री रहा, जो सामान्य से 5 डिग्री ज्यादा और परसों रात की अपेक्षा 1.3 डिग्री ज्यादा था।


इस दौरान हवाओं की दिशा दक्षिण-पूर्वी रही और अधिकतम रफ्तार 17 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंची। पिछले दो दिनों में दिन और रात के तापमान में करीब 2 डिग्री की बढ़ोतरी हुई है और 9 दिसंबर की रात के बाद कल पहली बार तापमान 15 डिग्री के आगे निकला है। मौसम वैज्ञानिकों की माने तो अगले एक-दो दिन तापमान ऐसा ही रहेगा। इसके बाद एक बार फिर तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।

Share:

Next Post

आमने-सामने होंगे अंबानी-अडानी, 19900 करोड़ का है ये मामला

Sat Dec 16 , 2023
नई दिल्ली: रिलायंस इंडस्ट्रीज और अडानी एंटरप्राइजेज यानी मुकेश अंबानी और गौतम अडानी आने वाले दिनों में आमने-सामने दिखाई देंगे. केंद्र सरकार ने देश में ग्रीन हाइड्रोजन के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा प्लान बनाया है. इन दोनों ही ग्रुप ने इसमें इंटरेस्ट दिखाया है और इसके लिए बिड लगाने वाली 21 […]