बड़ी खबर

झुग्गी बस्ती में आग, अरविंद केजरीवाल पहुंचे घटना स्‍थल पर, मृतकों के परिवारों को 10 लाख देने का ऐलान

नई दिल्ली। दिल्ली के गोकुलपुरी (gokulpuri) की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई। आग शुक्रवार रात करीब एक बजे गोकुलपुरी मेट्रो पिलर (Gokulpuri Metro Pillar) नंबर 12 के पास की बस्ती में लगी थी। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi Chief Minister Arvind Kejriwal) ने इस घटना पर दुख जताते हुए पीड़ित परिवारों से मिलने पहुंचे।


बता दें कि दिल्ली के गोकुलपुरी की एक झुग्गी बस्ती में आग लगने से सात लोगों की मौत हो गई, हालांकि घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की 13 गाड़ियों के जरिए कड़ी मशक्कत से बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि तब तक कई झोपड़ियां पूरी तरह जल चुकी थीं। दमकल अधिकारियों के मुताबिक बाद में एक झुग्गी में पांच, जबकि दूसरी में दो लोगों के शव मिले हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया।



मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि वह गोकुलपुरी इलाके में झुग्गियों में आग की घटना में प्रभावित लोगों से मिले। गोकुलपुरी में आग की घटना बेहद दुखद। घटनास्थल पर पहुँचकर पीड़ितों से मिला, इस हादसे में कई लोगों ने अपने घर और अपनों को खो दिया।
सरकार मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपए, मृतक बच्चों के परिवार वालों को 5 लाख रुपए और जिनका आशियाना जला है उन्हें 25,000 रुपए देगी।

Share:

Next Post

मारियुपोल में लोग पानी के लिए बर्फ पिघलाने को हो रहे मजबूर

Sat Mar 12 , 2022
मारियुपोल । मारियुपोल (Mariupol) के डिप्टी मेयर ने दावा किया (The Deputy Mayor has claimed) है कि घिरे यूक्रेन (Ukraine) के शहर में लोगों (People) को पानी के लिए बर्फ पिघलाने (Melt Ice for Water) और खाना पकाने के लिए लकड़ी काटने (Chopping Wood for Cooking) और शून्य से नीचे के तापमान में गर्म रखने […]