विदेश

श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग

कोलम्बो। श्रीलंका (Shri Lanka) में तीन दिनों से मचे कदर के बाद  राष्ट्रपति भवन (President’s House) परिसर में सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़पों की खबर है। सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज कर फायरिंग भी की, जिसमें कई प्रदर्शनकारी घायल हो गए।  प्रदर्शनकारी गो गोयाबायो के नारे लगा रहे हैं और राष्ट्रपति के इस्तीफे तक वहीं डटे रहने की जिद पर अड़े हैं।

शांति सेना नहीं भेजेगा भारत

श्रीलंका में अराजकता के बीच भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा है कि भारत ने श्रीलंका को पहले भी मदद की है और  आगे भी हरसंभव मदद जारी रहेगी, लेकिन वहां शांति सेना नहीं भेजेंगे। श्रीलंका के हालात पर अमेरिका ने भी नजर गड़ा रखी है, वहीं चीन ने अपने नागरिकों को सतर्क रहने को कहा है।

Share:

Next Post

भोपाल में खराब मौसम के कारण तीन विमानों को डायवर्ट कर इंदौर भेजा, यात्री अब बस से जाएंगे भोपाल

Mon Jul 11 , 2022
यात्री हो रहे परेशान, विमान से निकले थे बस से पहुंचेंगे इंदौर। भोपाल (Bhopal) में आज सुबह से तेज बारिश के कारण हवाई यातायात (air traffic) प्रभावित हो रहा है। भोपाल में तेज बारिश के कारण तीन विमानों को उतरने की अनुमति नहीं मिल पाई और इन्हें डायवर्ट कर इंदौर भेजा गया। अभी ये विमान […]