बड़ी खबर विदेश

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर AK-47 से फायरिंग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former PM of Pakistan Imran Khan) की रैली में फायरिंग हुई है. उस गोलीबारी में खुद इमरान खान भी जख्मी (Imran Khan injured) हुए हैं. उनके अलावा 9 और लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक शख्स की मौत की पुष्टि भी कर दी गई है. पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं इमरान खान को लाहौर के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है और डॉक्टरों की एक टीम उनका उपचार कर रही है.

इमरान खान की इस घटना पर पहली प्रतिक्रिया (first reaction) आ गई है. उन्होंने कहा है कि अल्लाह ने उन्हें नई जिंदगी बख्शी है. बताया जा रहा है कि इस फायरिंग में इमरान खान को पैर में गोली लगी है. उनके अलावा पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ़ के कई दूसरे नेता भी इस गोलीबारी में जख्मी हुए हैं. फवाद चौधरी के मुताबिक इमरान खान पर एके 47 से फायरिंग की गई है. उनके पैर में गोली लगी है और उन्हें अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक हमलावर हाथ में AK 47 के साथ नजर आ रहा है. पुलिस ने फायरिंग के तुरंत बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.


बता दें कि इमरान खान इस समय पाकिस्तान में आजादी मार्च निकाल रहे हैं. वे वर्तमान सरकार के खिलाफ सड़क पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. जब से तोशखाना मामले में इमरान दोषी पाए गए हैं, उनकी तरफ से आजादी मार्च की शुरुआत की गई है. इसी कड़ी में गुरुवार को भी उनकी आजादी मार्च निकाली गई थी. लेकिन इस बार वहां पर फायरिंग हुई जिसमें इमरान खान जख्मी बताए जा रहे हैं. उनके अलावा पूर्व राज्यपाल इमरान इस्मेल भी इस गोलीबारी में घायल हुए हैं.

Share:

Next Post

सुप्रीम कोर्ट ने फांसी की सजा बरकरार रखी लाल किले पर हमले के दोषी अशफाक की

Thu Nov 3 , 2022
नई दिल्ली । सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने लाल किले पर हमले के दोषी (Convicted of Attacking Red Fort) अशफाक की फांसी की सजा (Death Sentence of Ashfaq) बरकरार रखी (Upholds) । कोर्ट ने उसकी रिव्यू पिटीशन खारिज कर दी है। लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन ने 22 दिसंबर 2000 में लाल किले पर आतंकवादी हमला किया […]