इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में साल का पहला कोल्ड डे

पूर्व में 7 डिग्री तो, पश्चिम में 9.5 डिग्री लुढक़ा पारा
इंदौर।  मौसम (weather) का मिजाज लगातार बदलता जा रहा है। नए साल की शुरुआत में जहां तापमान (temperature) सामान्य चल रहा था तो बादलों (cloudy) ने 4 दिनों तक बरसात (rainy) कर दी। पर आज रफ्तारभरी उत्तरी हवाओं (north winds) ने कल रात व आज सुबह साल का पहला कोल्ड डे (cold day) बना दिया।


जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir), उत्तराखंड (Uttarakhand) में हो रही बर्फबारी के चलते आज इंदौर की सुबह कोल्ड डे के साथ शुरू हुई। शहर के पूर्वी क्षेत्र (east zone) में रात का तापमान 12 डिग्री से घटकर 7 डिग्री तो दिन का तापमान 24 डिग्री से घटकर 19 डिग्री पर पहुंच गया, वहीं पश्चिम क्षेत्र (west zone) में रात का तापमान 9.5 डिग्री तो दिन का तापमान 19.8 डिग्री रहा है। मौसम के जानकारों की मानें तो अभी पारा और गोता लगा सकता है। मौसम वैज्ञानिक (meteorologist) रंजीत वानखेड़े ने बताया कि तेलंगाना और बैंगलुरु के तटीय क्षेत्रों में एक नया विक्षोभ बन रहा है । हालांकि दूरी ज्यादा होने से इसका असर मालवा में नहीं आएगा, लेकिन हवाओं की दिशा बदलती है तो एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आने के आसार से इनकार नहीं किया जा सकता।

Share:

Next Post

पाकिस्तान को लगा झटका, ईरान ने अफगानिस्तान तक मदद पहुंचाने के लिए भारत को दिया बड़ा ऑफर

Mon Jan 10 , 2022
नई दिल्ली: ईरान (Iran) ने भारत (India) के साथ घनिष्ठ संबंधों के चलते उसे एक ऐसा ऑफर दिया है, जिससे पाकिस्तान को झटका लगा है और उसकी अकड़ पलभर में चकनाचूर हो गई है. ईरान ने मानवीय संकट से जूझ रहे अफगानिस्तान (Afghanistan) तक गेहूं और दवा जैसी मदद पहुंचाने के लिए भारत का सहयोग […]