देश

पटना में पहला कोरोना वैक्सीन का ट्रायल

– अब तक आठ मरीजों को दिया गया डोज
पटना। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का मानव परीक्षण शुरू हो गया है। बुधवार को पहले दिन एक और गुरुवार को दूसरे दिन सात लोगों को कोरोना वैक्सीन का डोज दिया गया है।
यह जानकारी एम्स अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने दी। वैक्सीन का डोज देने के बाद सातों लोगों को विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम की निगरानी में रखा गया, उसके बाद उन्हें घर जाने दिया गया। मानव परीक्षण के लिए चुने गए लोगों की स्वास्थ्य जांच व अन्य औपचारिकताएं सोमवार से ही शुरू कर दी गई थीं। परीक्षण के लिए अब तक 100 से अधिक लोगों के फोन आए हैं, जिनमें से इन लोगों को चुना गया। एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह के नेतृत्व में पांच सदस्यीय टीम मानव परीक्षण का अध्ययन करेगी। आईसीएमआर के दिशा-निर्देश के अनुसार यह अध्ययन 194 दिनों में पूरा होगा।

Share:

Next Post

10 हजार से कम में खरीदें ये लेटेस्ट फोन, जानिए क्या है फीचर्स

Fri Jul 17 , 2020
नई दिल्ली. आजकल ज्यादातर कंपनियां 10,000 रुपए या इससे कम कीमत वाले फोन को लेकर आ रही हैं। क्योंकि ये बजट सेगमेंट फोन हैं और इन स्मार्टफोन की ब्रिकी खूब होती है। अगर आप भी 10,000 रुपए तक के फोन को खरीदना चाहते हैं। तो आज हम आपको ऐसे ही लेटेस्ट फोन के बारे में […]