टेक्‍नोलॉजी

Realme Pad mini की पहली सेल आज, धमाकेदार ऑफर्स में सस्‍ते में खरीदनें का मौका!

नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने भारतीय मार्केट में हाल ही में Realme Pad mini और Buds Q2s लॉन्च किए थे। इन दोनों को आज पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर आप इन्हें खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आप Realme Pad mini और Buds Q2s को आज दोपहर 12 बजे से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट realme.com, कंपनी की ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart और मेनलाइन चैनल्स पर जाकर इन्हें खरीद पाएंगे। चलिए जानते हैं कि इन दोनों डिवाइसेज की कीमत क्या है और इन पर क्या-क्या ऑफर्स दिए जा रहे हैं।


Realme Pad mini और Buds Q2s की कीमत और ऑफर्स:
Realme Pad Mini की कीमत की बात करें तो इसके वाई-फाई ओनली वेरिएंट को 10,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। यह 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत है। वहीं, 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। यह भी वाई-फाई ओनली वेरिएंट है। इसके अलावा LTE वेरिएंट की बात करें तो 3GB रैम और 32GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। इस टैबलेट को ब्लू और ग्रे कलर में खरीदा जा सकेगा। बता दें कि अगर Realme Pad Mini को 2 से 9 मई के बीच खरीदा जाता है तो यूजर्स को 2,000 रुपये डिस्काउंट भी दिया जाएगा।

Realme Pad mini के फीचर्स
रियलमी पैड मिनी में 8.7 इंच (1,340×800 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 84.59 प्रतिशत है। इसका एलसीडी पैनल सनलाइट मोड को सपोर्ट करता है, जो टैबलेट को बाहर इस्तेमाल करते समय अधिकतम ब्राइटनेस देने में मदद करता है। यह माली-जी57 एमपी1 जीपीयू और 4 जीबी तक रैम के साथ ऑक्टा-कोर यूनिसोक टी616 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसके अलावा, यह टैब 64GB तक ऑनबोर्ड UFS 2.1 स्टोरेज के साथ आता है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। Realme ने अपने नए टैबलेट में 8-मेगापिक्सल का कैमरा पेश किया है, जबकि इसके फ्रंट में 5-मेगापिक्सल का कैमरा सेंसर है।

Realme Buds Q2s की बात करें तो इसकी कीमत 1,999 रुपये रखी गई है। इन्हें नाइट ब्लैक, पेपर ग्रीन और पेपर व्हाइट कलर में खरीदा जा सकेगा।

Share:

Next Post

12वीं पास होने का जश्न पड़ा भारी, दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया छात्र डूबा

Mon May 2 , 2022
इंदौर। 12वीं पास होने का जश्न एक छात्र को भारी पड़ा। पिकनिक मनाने के दौरान वह पानी में डूब गया, जिससे मौत हो गई। 3 घंटे की मशक्कत के बाद गोताखोरों ने तालाब से शव निकाला। सिमरोल टीआई धर्मेंद्र शिवहरे ने बताया कि रितेश पिता संजय बिरनवाल, यश पिता महेश कौशल और पीयूष पिता मोहनलाल […]