बड़ी खबर

केदारनाथ में मौसम की पहली बर्फबारी, जम गई दो इंच बर्फ

नई दिल्ली। मंगलवार तड़के केदारनाथ धाम में तेज बर्फबारी हुई। जिससे धाम में दो इंच तक बर्फ जम गई है। बर्फबारी होने से यहां कड़ाके की ठंड पड़ रही है। धाम पहुंचे भक्त ठंड के कारण अपने कमरों में ही दुबके रहे। कुछ भक्त बर्फबारी के बाद फोटो खिंचाते दिखे।

बता दें कि अभी एक नवंबर को भी धाम में बर्फबारी हुई थी। केदारनाथ में बर्फबारी होने का असर मैदानी इलाकों में दिखाई दे रहा है। मैदानी इलाकों में भी लोग अब गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। वहीं मौसम विभाग ने मंगलवार को चमोली जिले में शीतलहर चलने की संभावना जताई है। यहां ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है।

उत्तराखंड के ज्यादातर हिस्सों में एक हफ्ते के दौरान ठंड और फ्लू का खतरा ज्यादा रहेगा। मौसम विभाग ने एडवाइजरी जारी कर लोगों से ठंड से बचाव करने की अपील की है। तृतीय केदार तुंगनाथ में भी आज मंगलवार को बर्फबारी हुई। यहां पूरा क्षेत्र बर्फ की सफेद चादर से ढक गया है।

 

Share:

Next Post

 कृष्णा ने पत्‍नी Kashmera से कहा, तुम अपने हॉट अवतार में आखिर वापस आ ही गईं

Tue Nov 3 , 2020
द कपिल शर्मा शो की सपना यानि कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक Krishna Abhishek अपने नए पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं। शो में ब्यूटी पार्लर चलाने वालीं सपना सभी सेलिब्रिटी को परेशान करती दिखती हैं और अपने ब्यूटी से सबको इंम्प्रेस करती हैं, लेकिन इस बार सपना यानि कृष्णा खुद किसी की खूबसूरत पर फिदा हो […]