बड़ी खबर व्‍यापार

फिच ने भारत की विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.2 फीसदी किया

नई दिल्ली (New Delhi)। देश की अर्थव्यवस्था (country’s economy) के लिए दिवाली से पहले अच्छी खबर है। वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स (Global rating agency Fitch Ratings) ने भारत (India) की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान (economic growth rate estimate increased) बढ़ाकर 6.2 फ़ीसदी (6.2 percent) कर दिया है। रेटिंग एजेंसी ने अपने अनुमान में 0.70 फ़ीसदी का इजाफा किया है। इससे पहले फिच रेटिंग्स ने भारत के विकास दर का अनुमान 5.5 फ़ीसदी रखा था।


रेटिंग एजेंसी फिच ने सोमवार को जारी अपने ताजा अनुमान में कहा कि हमने भारत और मेक्सिको में बड़े पैमाने पर अपग्रेड किया है। एजेंसी के मुताबिक भारत की विकास दर का अनुमान 5.5 फीसदी से बढ़ाकर 6.2 फीसदी और मेक्सिको का ग्रोथ अनुमान 1.4 फीसदी से बढ़ाकर 2 फीसदी कर दिया गया है। फिच ने कहा कि भारत में 2020 में तेज गिरावट के बाद श्रम बल भागीदारी दर में तेजी से सुधार होने के कारण विकास दर का अनुमान बढ़ाया गया है।

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच रेटिंग्स ने कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 और वित्त वर्ष 2025-26 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 6.5 फ़ीसदी रहने का अनुमान है। हालांकि, फिच ने चीन के लिए विकास दर का अनुमान 5.3 फीसदी से कम करके 4.6 फीसदी, रूस के लिए 1.6 फीसदी से कम करके 0.8 फीसदी, कोरिया के लिए 2.3 फीसदी से घटाकर 2.1 फीसदी और दक्षिण अफ्रीका के लिए ग्रोथ का अनुमान 1.2 फीसदी से 1.0 फीसदी कर दिया है।

Share:

Next Post

जी-20 अध्यक्षता ने आबादी के बड़े हिस्से की जरूरतों को पूरा करने की स्पष्ट दिशा दी: सीतारमण

Tue Nov 7 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Union Finance Minister Nirmala Sitharaman) ने सोमवार को कहा कि भारत की जी-20 अध्यक्षता (India’s G-20 presidency) ने दुनिया की आबादी (world population) के एक बड़े हिस्से की जरूरतों को पूरा करने के लिए एक स्पष्ट नीतिगत दिशा (clear policy direction) दी है। सीतारमण ने कहा […]