बड़ी खबर

देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1.27 लाख केस सामने आए, पॉजिटिविटी रेट 8 फीसदी से कम


नई दिल्ली: भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona Case in india) के 127 952 नए मामले सामने आए और 1,059 लोगों की कोरोना से मौत हुई. जिसके बाद अब देश में कोरोना के कुल मामले 4,20,80,664 हो गए हैं. वहीं एक्टिव केस (Active Case) की संख्या 13,31,648 हो गई है. पिछले 24 घंटों में 2,30,814 लोगों की कोरोना से रिकवरी हुई. जिसके बाद कुल 4,02,47,902 लोगों की रिकवरी हुईं और रिकवरी रेट 95.64% हो गया.

कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 5,01,114 हो गई है. वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) की अगर बात करें तो देश में कुल 1,68,98,17,199 लोगों का वैक्सीनेशन हुआ. वहीं दैनिक पॉजिटिविटी दर 7.98 फीसदी हो गई है.साप्ताहिक सकारात्मकता दर 11.21 फीसदी हो गई है.

वहीं शुक्रवार को कोरोना के 1.49 लाख नए मामले सामने आए थे. मंत्रालय के अनुसार, 1,49,394 नए मामले दर्ज हुए थे. हालांकि बैकलॉग के साथ 1072 लोगों की मौत दर्ज की गई थी. एक्टिव केस की संख्या घटकर 14 लाख हो गई है.दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दो हजार से ज्यादा मामले शुक्रवार को दर्ज किए गए. दिल्ली सरकार के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी में शुक्रवार को 2272 नए कोविड-19 मामले सामने आए.

जम्मू-कश्मीर में कोरोना के 1,429 नये मामले
इसी के साथ यहां संक्रमितों की कुल तादाद 18,40,919 हो गई. वहीं, एक दिन यानी 24 घंटे में 20 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना से बचाव को लेकर सरकार लोगों से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने की लगातार अपील कर रही है. सरकार लोगों को घरों से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने और सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करने को लेकर जागरूक कर रही है.जम्मू-कश्मीर में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,429 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 4,43,891 हो गयी, जबकि इस दौरान संक्रमण से तीन और मरीजों की मौत होने से कुल मृतक संख्या 4,702 पहुंच गयी.


कोरोना की तीसरी लहर ढलान पर
देश में कोरोना वायरस की तीसरी लहर ज्यादातर राज्यों में कमजोर पड़ती जा रही है. हालांकि, केरल जैसे कुछ राज्यों में अभी ऐसा नहीं दिख रहा. इस बीच इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि देश को कब इस ओमिक्रॉन लहर से मुक्ति मिलेगी. ICMR के अडिशनल डायरेक्टर जनरल डॉक्टर समीरन पांडा ने बताया कि अलग-अलग राज्यों में तीसरी लहर अलग-अलग वक्त पर खत्म होगी. देश में मार्च तक ये खत्म हो सकती है.

डॉक्टर पांडा ने शुक्रवार को बताया कि महाराष्ट्र, दिल्ली और पश्चिम बंगाल में इस महीने के आखिर तक कोरोना की तीसरी लहर खत्म हो सकती है. उन्होंने बताया, ‘इन राज्यों में तीसरी लहर का पीक गुजर चुका है और इस महीने के अंत तक ये बेस लेवल तक पहुंच जाएगी. जहां तक पूरे देश की बात है तो मार्च तक तीसरी लहर खत्म होने की उम्मीद है. ‘आईसीएमआर के मैथमेटिकल मॉडल के मुताबिक इन राज्यों में इस महीने के भीतर ही तीसरी लहर खत्म हो जाएगी. आईसीएमआर और इंपियरल कॉलेज लंदन की तरफ से बनाए गए इस क्रोमिक मॉडल के मुताबिक देश में इस साल मार्च मध्य तक कोरोना एंडेमिक स्टेज तक पहुंच सकता है.

Share:

Next Post

रूस ने ताइवान को चीन का हिस्सा माना, उसकी ‘आजादी’ का किया विरोध

Sat Feb 5 , 2022
नई दिल्ली: रूस (Russia) ने एक बड़ा कदम उठाते हुए पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है. उसने ताइवान को चीन का एक अविभाज्य हिस्सा माना है और उसकी किसी भी तरह की आजादी को खारिज कर दिया है. ये एक ऐसा फैसला है, जिसके बारे में अमेरिका सहित दूसरे पश्चिमी देशों ने उम्मीद नहीं […]