इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में शुरू हुई विश्व हिन्दू परिषद की पांच दिवसीय बैठक

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) बायपास पर अग्रसेन भवन मेें विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad) की पांच दिवसीय बैठक शुरू हुई। भवन के आसपास के मैरेज गार्डनों (Marriage Gardens) में पदाधिकारियों के रुकने की व्यवस्था की गई है। पहले दिन अलग- अलग प्रांतो मेें परिषद की गतिविधियों (council activities) को लेकर चर्चा हुई। अब अगले चार दिन बैठक में अयोध्या राम मंदिर निर्माण, धर्मांतरण,गौरक्षा जैसे विषयों पर महत्वपूर्ण चर्चा होगी।

शुक्रवार को बैठक में राम मंदिर निर्माण समिति के महामंत्री चंपत राय,वीएचपी के महामंत्री मिलिंद पराड़े के उद्भोदन भी होंगे। वीएचपी से जुड़े अनुशांगिक संगठन बजरंग दल, दुर्गा वाहिनी, हिन्दू जागरण मंच के प्रमुख पदाधिकारी भी बैठक मेें शामिल होने के लिए इंदौर पहुंचे है।बैठक मेें राष्ट्रीय व प्रांत स्तर के 300 से ज्यादा पदाधिकारी भाग लेने इंदौर आए है।


परिषद में शामिल होने आए पदाधिकारियों का राजवाड़ा सम्मान किया गया। इस मौके पर वीएचपी के महामंत्री मिलिंद परांडे ने कहा कि क्रिश्चन, मुसलमान वापस हिन्दू समाज को अपनाना चाहता है, लेकिन उन्हें शंका रहती है कि हिन्दू समाज उन्हें स्वीकारेंगा या नहीं। दक्षिण अमेरिका में लाखों ईसाई हिन्दू धर्म में लौटे है। जो लोग भय, प्रलोभन, छल से हिन्दू धर्म को छोड़कर गए, यदि वे फिर अपने धर्म मेें लौटना चाहते है तो उनका स्वागत हिन्दू समाज को दिल खोलकर करना चाहिए।

कुछ वर्षों पहले राजस्थान में कई परिवारों ने घर वापसी की थी तो राजपूत समाज उनके साथ रोटी बेटी का रिश्ते के लिए राजी हो गया था।वीएचपी की वार्षिक बैठक अलग-अलग शहरों में होती है। वीएचपी के मालवा प्रांत को 13 साल पहले इस तरह की बैठक की मेजबानी का मौका मिला था। तब भी तीन दिनों तक पदाधिकारी इंदौर में रुके थे और महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

Share:

Next Post

MP: जय श्री राम बुलवाने के लिए 10 साल के बच्चे को पीटा

Thu Dec 29 , 2022
खंडवा। मध्यप्रदेश के खंडवा (Khandva) में एक 10 साल के बच्चे का रास्ता रोककर पीटा गया और उससे जय श्री राम के नारे लगवाए गए। जय श्री राम (Jay Shree Ram) बुलवाने के लिए बच्चे को कई चांटे मारे गए। बाद में परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। जानकारी के मुताबिक मामला खंडवा […]