विदेश

डिलीवरी के पांच दिन बाद महिला ने दिया 2 और बच्चों को जन्म, जानें कैसे हुआ संभव

न्यूयॉर्क। तीन बच्चों का जन्म एक साथ होना बेहद सामान्य है, लेकिन एक महिला ने तीन बच्चों को जन्म तो दिया, लेकिन तीनों बच्चों की डिलीवरी(Delivery) में पांच दिन का अंतर था. तीनों ही बच्चे स्वस्थ(All three healthy) हैं. इसके साथ ही न्यूयॉर्क(New York) की इस महिला के नाम डिलीवरी के बीच सर्वाधिक समय अंतराल का वर्ल्ड रिकॉर्ड (World Record) बन गया है.
(New York) की 33 वर्षीय कायली डेशेन(Kaylie DeShane) ने 28 दिसंबर 2019 को अपने पहले बच्चे को जन्म देने के पांच दिन बाद यानि दो जनवरी 2020 को दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया. इसके साथ ही कायली डेशेन(Kaylie DeShane) ने वर्तमान में दो दिनों के पिछले रिकॉर्ड को तोड़कर तीन बच्चों के जन्म के बीच सबसे कम समय अंतराल का विश्व रिकॉर्ड बनाया है. खास बात ये है कि 22 सप्ताह की डिलीवरी में बच्चों के जीवत रहने की सिर्फ 9 प्रतिशत ही संभावना रहती है, लेकिन कायली डेशेन(Kaylie DeShane) के तीनों बच्चे स्वस्थ हैं, जो अब 17 महीने के हैं.



28 दिसंबर 2019 को कायली डेशेन(Kaylie DeShane) ने पहले बच्चे को जन्म दिया. ये डिलीवरी महज 22 सप्ताह में हुई, जिसके चलते जन्म लेने वाले शिशु की बचने की संभावना काफी कम थी. कायली डेशेन(Kaylie DeShane) की कोख में दो और शिशु थे, जिनके लिए डॉक्टर्स चाहते थे, कि इनके लिए डिलीवरी देरी से हो, लेकिन पांच दिन बाद 2 जनवरी 2020 को कायली डेशेन(Kaylie DeShane) को फिर से प्रसव पीड़ा हुई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां कायली डेशेन(Kaylie DeShane) ने दो जुड़वा बच्चों को जन्म दिया.
कायली डेशेन(Kaylie DeShane) ने बताया कि वह चार साल से गर्भवती होने की कोशिश कर रही थी. इसके बाद पति ब्रैंडन की सलाह से आईवीएफ द्वारा गर्भधारण करने का फैसला लिया. उसने बताया कि पहले से ही उसके पास गोद लिया हुआ बेटा और सौतेली बेटी थी, लेकिन हम उनके लिए एक भाई और चाहते थे. उसने बताया कि ‘हमने सिर्फ एक के बजाय दो भ्रूण रखने का फैसला किया, क्योंकि हमने सोचा था कि हमारे पास बच्चा होने का बेहतर मौका है.’
उसने बताया कि हमें बताया गया था जुड़वां बच्चे होने की 10 प्रतिशत संभावना थी. वहीं तीन बच्चे की मां बनने की महज एक प्रतिशत ही संभावना थी. इसलिए कभी उम्मीद नहीं की थी कि तीन बच्चे जन्म लेंगे. जब हमें पता चला कि हमारे तीन बच्चे हैं तो हम बहुत हैरान थे, यह अविश्वसनीय था. हम एक बच्चे के साथ खुश होते और अब हमारे तीन बच्चे हो रहे थे.’
गर्भावस्था के दौरान कायली डेशेन(Kaylie DeShane) को बताया गया था कि इसमें बड़ा जोखिम है. इसलिए उसे एक बच्चे को पूरी तरह सुरक्षित रखने के लिए दो बच्चों को समाप्त करने की सलाह दी गई, लेकिन उसने डॉक्टर की बात नहीं मानी और अपनी ट्रिपल प्रेग्नेंसी को जारी रखा. उसने बताया कि 16 सप्ताह में बताया गया कि उसकी गर्भाशय ग्रीवा विफल हो रही है. उसे आपातकालीन सर्जरी की आवश्यकता होगी, नहीं तो हम पहले बच्चे को खो सकते हैं, लेकिन सौभाग्य से ऐसा नहीं हुआ. गर्भावस्था के अगले कुछ हफ्तों के लिए, मुझे अपने बच्चों को अपने अंदर रखने के लिए बिस्तर पर आराम करने पर ध्यान देना पड़ा.
उसने बताया कि 22वें सप्ताह वह एनाटॉमी स्कैन के लिए गई, जहां बताया गया कि सब कुछ ठीक है. हालांकि, उसी शाम उसे प्रसव पीड़ा हुई, जिससे वह बेहद डर गई. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके पहले बच्चे ने जन्म लिया. ये बच्चा काफी छोटा था, जिसक वजन करीब 454 ग्राम होगा. इसके बाद दो और बच्चों की डिलीवरी के लिए वह अस्पताल में रुकी, लेकिन कुछ नहीं हुआ. उसने डॉक्टर से दो बच्चों के बारे में पूछा, तो जवाब मिला, उनके आने के लिए अभी इंतजार करना होगा.
पहले बच्चे के जन्म के पांच दिन बाद उसे दोबारा प्रसव पीड़ा हुई, जिसमें उसने शेष दो बच्चों को भी जन्म दिया. इन दोनों बच्चों में पहले बच्चे का वजन भी 500 से 700 ग्राम के बीच में ही था. उसने बताया कि तीनों बच्चों को चार महीने तक आईसीयू में रखा गया. हमने अपने बच्चों के लिए विश्वास नहीं खोया और अपने बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य के लिए लड़ते रहे. फिर वो सुखद पल आया, जिसका हमें बेसब्री से इंतजार था. 17 अप्रैल को हम अपने साथ पहला बच्चा डेक्लान को घर लेकर आएए, इसके बाद दूसरे बच्चे रोवन को 30 अप्रैल और बेटी सियान को चार मई को घर लेकर आए. हालांकि उस समय भी बच्चे ऑक्सीजन पर थे, लेकिन सर्दी बीत जाने के बाद ऑक्सीजन हटा ​दी गई और ये बच्चे पूरी तरह से स्वस्थ्य हो गए.
बता दें इससे पहले दक्षिण कैरोलिन में लुईस जैमिसन नाम की महिला ने 2 जनवरी 1956 को दोपहर बाद 3.05 बजे बेटी क्रिस्टीन को जन्म दिया और उसके बाद अगले दिन 3 जनवरी को सुबह 10 बजे बेटे केल्विन को जन्म दिया. जुड़वा बच्चों के जन्म के बीच जन्म के समय अंतराल का विश्व रिकॉर्ड मौली और बेंजामिन वेस्ट के नाम है, जिनका जन्म 1996 में 90 दिनों के अंतर से हुआ था.

Share:

Next Post

सेहत के लिए बेहद लाभकारी है लौंग, जानें सेवन करने के 5 बड़े फायदें

Wed May 26 , 2021
लौंग औषधीय गुणों से भरपूर मानी जाती है और साथ ही ये सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है । इसका साइंटिफिक नाम Syzygium aromaticum होता है। लौंग आसानी से देश की हर रसोई में मिल जाएगा, जो कि फूड व ड्रिंक्स में फ्लेवर व एरोमा डालने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। मगर लौंग […]