बड़ी खबर

भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत


तिरुवनंतपुरम । भारी बारिश के चलते (Due to Heavy Rain) केरल (Kerala) के इडुक्की जिले में (In Idukki District) हुए भूस्खलन में (In Landslide) एक ही परिवार (Same Family) के पांच सदस्यों (Five Members) की मौत हो गई (Died) । अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। घटना रविवार रात की है। सोमन के परिवार, उनकी मां, पत्नी, उनकी बेटी और उनके बेटे के शव मलबे से निकाले गए हैं।


सोमन अपने परिवार के साथ एक मकान में रहता था। रविवार को भारी बारिश के कारण जमीन का एक हिस्सा ढह गया, जो उनके घर पर गिरा। एनडीआरएफ, पुलिस और स्थानीय लोगों के नेतृत्व में बचाव बलों ने शवों को ढूंढ निकाला। कोट्टायम और इडुक्की जिलों के कई हिस्सों में रविवार से भारी बारिश हो रही है।

Share:

Next Post

कृष्‍ण जन्‍मभूमि के वीडियोग्राफी सर्वे कराने का आदेश दिया इलाहाबाद हाईकोर्ट ने

Mon Aug 29 , 2022
इलाहाबाद । इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) ने ज्ञानवापी की तरह (Like Gyanvapi) मथुरा में भी (Also in Mathura) कृष्‍ण जन्‍मभूमि (Krishna Janmabhoomi) के वीडियोग्राफी सर्वे कराने (To Conduct Videography Survey) का आदेश दिया (Ordered) । यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस पीयूष अग्रवाल की बेंच ने दिया है। हाई कोर्ट की तरफ से चार […]