बड़ी खबर

इजराइल पर आतंकी हमलों पर PM मोदी ने जताया दुख, बोले- हम निर्दोष पीड़ितों के साथ

नई दिल्ली: इजराइल (israel) पर शनिवार (7 अक्टूबर) को फिलिस्तीनी (palestinian) के चरमपंथी संगठन हमास की ओर से दागे गए रॉकेट (rocket) को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हम निर्दोष पीड़ितों (innocent victims) के साथ हैं. उन्होंने इसे आतंकी हमला (terrorist attack) करार दिया.


पीएम मोदी (PM Modi) ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ”इजराइल में आतंकवादी हमलों की खबर से गहरा सदमा लगा है. हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं निर्दोष पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं. हम इस कठिन समय में इजराइल के साथ एकजुटता से खड़े हैं.”

Share:

Next Post

कनाडा ने नई दिल्ली में अपने उच्चायोग से कुछ राजनयिक कर्मचारियों को स्थानांतरित करने की पुष्टि की

Sat Oct 7 , 2023
टोरंटो । कनाडा (Canada) ने नई दिल्ली में (In New Delhi) अपने उच्चायोग से (From its High Commission) कुछ निचले स्तर के राजनयिक कर्मचारियों (Some Low Level Diplomatic Staff) को कुआलालंपुर और सिंगापुर में (In Kualalumpur and Singapore) स्थानांतरित करने की (To Transfer) पुष्टि की (Confirmd) । रिपोर्ट के अनुसारभारत के साथ चल रहे तनाव […]