देश मध्‍यप्रदेश

बिजली कर्मी को धमकाने पर पूर्व विधायक रामबाई सहित पांच को 3-3 माह की सजा

जबलपुर (Jabalpur)। एमपी-एमएलए की स्पेशल कोर्ट (MP-MLA special court) ने बिजली कर्मी को धमकाने (threatening an electrician) के अपराध में पथरिया विधानसभा की पूर्व विधायक रामबाई (former MLA Rambai) सहित पांच आरोपियों को दोषी करार दिया है। विशेष न्यायाधीश ने सभी आरोपियों को तीन-तीन माह के कारावास (three months in jail) तथा जुर्माना की सजा से दंडित किया है।


अभियोजन के अनुसार 2016 में रामबाई ने विधायक रहते हुए अपने समर्थकों के साथ एक बिजलीकर्मी के घर पहुंचकर हंगामा करते हुए समर्थक पर कार्यवाही करने पर धमकाया था। विधायक रामबाई का एक समर्थक चोरी की बिजली से चक्की चला रहा था। जिसकी शिकायत पर बिजली विभाग के दस्ते ने दबिश देकर प्रकरण कायम कर लिया। इससे आक्रोशित होकर विधायक व उसके समर्थक बिजली कर्मी के घर पहुंच गए। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए उसे धमकाया था। इससे बिजली कर्मी व उसका पूरा परिवार दहशत में आ गया।

बिजली कर्मी की रिपोर्ट पर दमोह कोतवाली पुलिस ने विधायक रामबाई व समर्थक पुष्पेंद्र सिंह सहित अन्य के विरुद्ध अपराध प्रकरण दर्ज किया था। पुलिस ने एमपी-एमएलए कोर्ट में चालान पेश किया। विशेष न्यायालय ने पेश किए गए साक्ष्य तथा गवाहों के आधार पर आरोपियों को दोषी करार देते हुए सजा से दंडित किया है।

Share:

Next Post

कमाई कम और भारत जोड़ो यात्रा पर ही खर्च हुआ कांग्रेस का 30 पर्सेंट बजट, फंडिंग में बड़ी गिरावट

Thu Feb 1 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। सितम्बर 2022 से जनवरी 2023 के बीच कन्याकुमारी से कश्मीर (kanyakumari to kashmir)तक 4000 किलोमीटर की राहुल गांधी (Rahul Gandhi)की भारत जोड़ो यात्रा पर कांग्रेस (Congress)ने कुल 71.8 करोड़ रुपये खर्च किए थे, जो उसके सालाना खर्च का 15.3 फीसदी है। यह रकम 2022-23 के दौरान पार्टी के प्रशासनिक और सामान्य […]