बड़ी खबर

Corona Vaccine Dry Run में सामने आई खामियां, जानिए

नई दिल्‍ली। दिल्‍ली समेत देश के सभी राज्‍यों की राजधानियों में शनिवार को कोरोना वायरस की वैक्‍सीन के टीकाकरण का ड्राई रन किया गया। इसमें दिल्‍ली के टीकाकरण केंद्रों में कर्मचारियों की कमी, खराब इंटरनेट कनेक्‍टिविटी और किसी विपरीत हालात से निपटने के लिए अधिक समय लगने जैसी समस्‍याएं सामने आईं। दिल्‍ली में ये ड्राई रन तीन केंद्रों में किया गया था।

शनिवार को सभी राज्‍यों की राजधानियों में कोविड-19 के टीकाकरण का ड्राई रन करके सरकारी क्षमता और लोगों को टीकाकरण की तैयारियों को परखा गया। दिल्‍ली में ये ड्राई रन दरियागंज के एक प्राथमिक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, दिलशाद गार्डन के गुरु तेग बहादुर हॉस्पिटल और द्वारका के वेंकटेशवर हॉस्पिटल में किया गया. हर केंद्र में टीकाकरण के लिए 25 हेल्‍थ वर्कर्स को चुना गया था।

रिपोर्ट के अनुसार तीनों टीकाकरण केंद्रों में टीका लगवाने वाले लोगों के पास सरकार की ओर से जारी किया गया आईडी कार्ड था, सरकारी कोविन पोर्टल पर उनका पंजीकरण भी चेक किया गया था, उनकी मेडिकल हिस्‍ट्री भी ली गई, इसके बद उन्‍हें 30 मिनट के लिए निगरानी में रखा गया. इन केंद्रों में विपरीत हालात से निपटने के लिए भी तैयारी की गई थी। आपातकालीन स्थिति में मरीजों को दी गई सेवा को समय भी रिकॉर्ड किया गया।

हालांकि गुरु तेग बहादुर अस्‍पताल में टीकाकरण के लिए पहुंचे लोगों के आईडी कार्ड चेकिंग में समस्‍या आई। इस अस्‍पताल का स्‍टाफ ही टीका लगा रहा था और इसी का स्‍टाफ टीका लगवा भी रहा था। इस पर शाहदरा के डिप्‍टी कमिशनर संजीव कुमार ने कहा, ‘यहां वैक्‍सीनेशन करने वाले अफसरों के नेम टैग की ठीक से पहचान नहीं हो पा रही थी। जानने में दुविधा हो रही थी कि कौन टीकाकरण करने वाला है और कौन करवाने वाला है. हमने राज्‍य की टीम को सुझाव दिया है कि निगरानी क्षेत्र में कुछ कर्मियों की संख्‍या बढ़ाई जाए।’

इसके साथ ही टीकाकरण केंद्रों में CoWIN पोर्टल का इस्‍तेमाल कने पर इंटरनेट काफी धीमे चलता पाया गया। इसके लिए आईटी टीम को जानकारी दे दी गई है। साउथ वेस्‍ट दिल्‍ली के डिप्‍टी कमिशनर नवीन अग्रवाल के अनुसार वेंकटेशवर अस्‍पताल के वेटिंग एरिया में भी कर्मचारियों की कमी देखने को मिली है। इससे वहां टीकाकरण के लिए पेपरवर्क करने में अधिक समय लग रहा है।

Share:

Next Post

डायबिटीज की समस्‍या से बचना है तो दैनिक दिनचर्या में करें ये बदलाव

Sun Jan 3 , 2021
डायबिटीज की बीमारी आजकल आम होती जा रही है। बदलता खानपान और शारीरिक गतिविधियों में कमी इसका मुख्य कारण हैं। विशेषज्ञ बताते हैं कि ब्लड में शुगर की मात्रा बढ़ जाने से डायबिटीज की बीमारी झेलनी पड़ती है। कहा जाता है कि एक बार डायबिटीज की बीमारी लग जाने पर ब्लड शुगर को कंट्रोल में […]