इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर कोरोना में अटका फ्लाय बिग का विमान आज आएगा

 

  • अभी फ्लाय बिग ने जारी नहीं किया शेड्यूल, जबलपुर और अहमदाबाद के लिए पहले दौर में शुरू हो सकती है उड़ान

इंदौर। कोरोना के पहले इन्दौर से उड़ान शुरू करने वाली फ्लाय बिग कंपनी अब अपनी उड़ान शुरू करेगी। इसके लिए एक विमान आकर हैदराबाद में खड़ा था। नियमित उड़ान को लेकर कुछ औपचारिकताएं पूरी करने के बाद आज यह विमान इन्दौर आ रहा है, जिसमें डीजीसीए के सदस्य भी रहेंगे। इसके बाद तय होगा कि इन्दौर से कंपनी किन शहरों के लिए उड़ान शुरू करेगी।
कंपनी इन्दौर को ही बेस बनाकर अपनी उड़ानें संचालित करेगी। पिछले साल दिसम्बर में कंपनी के इन्दौर आने की संभावना थी और फरवरी से उड़ान शुरू करना थी, लेकिन विमान नहीं आने के कारण देरी हो गई। उसके बाद कोरोना के कारण उड़ानों पर प्रतिबंध लगने के कारण कंपनी आगे की औपचारिकता पूरी नहीं कर सकी। अब एक बार फिर सारी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं और कंपनी का विमान दोपहर में इन्दौर आ रहा है। इसका वाटर सैल्यूट से स्वागत किया जाएगा। हालांकि अभी तय नहीं है कि कंपनी किस रूट पर उड़ान संचालित करेगी, लेकिन यह तय है कि जबलपुर और अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू की जा सकती है। इसमें भोपाल को भी शामिल किया जा सकता है, लेकिन भोपाल रूट पर ज्यादा ट्रैफिक नहीं है। इसके अलावा नागपुर और रायपुर के लिए भी कंपनी उड़ान शुरू कर सकती है।

Share:

Next Post

घुटनों और कूल्हे के प्रतिस्थापन के बाद मरीज होगा एक ही दिन में डिस्चार्ज

Fri Dec 4 , 2020
शहर का अपोलो हास्पिटल आधुनिक तकनीक से बना भारत का पहला डे केयर इन्दौर। जोड़ प्रत्यारोपण के क्षेत्र में शहर के अपोलो अस्पताल ने एक और नई बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए घुटने के बाद कूल्हे का प्रतिस्थापन करने के बाद एक ही दिन में मरीज को अपने पैरों पर चलाते हुए 12 घंटे से […]