उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

शिप्रा नदी में बाढ़..इंदौर की भारी बारिश ने गंभीर डेम को कर दिया लबालब

  • गंभीर डेम में 1700 एमसीएफटी पानी आया पानी की आवक जारी

उज्जैन। इंदौर में हो रही बारिश तथा यशवंत सागर के गेट खोलने के बाद दो दिन से लगातार गंभीर बाँध में पानी की आवक बनी हुई है। आज सुबह 10 बजे तक गंभीर बाँध का लेवल 1700 एमसीएफटी के पार चला गया। बाँध की क्षमता 2250 एमसीएफटी है।


पीएचई के सहायक यंत्री राजीव शुक्ला ने बताया कि गंभीर डेम में कल रात से ही पानी की आवक तेज हो गई थी। केचमेंट ऐरिया तथा आसपास के जिलों में बारिश के चलते गंभीर डेम में पानी की आवक आज सुबह भी बनी हुई है। सुबह साढ़े 9 बजे तक गंभीर डेम में पानी बढ़कर 1687 एमसीएफटी तक पहुँच गया था और सुबह 10 बजे तक यह 1700 एमसीएफटी के पार जा चुका था। इसके बाद भी आवक बनी हुई है। बाँध की कुल क्षमता 2250 एमसीएफटी है और पूरा बाँध भरने के लिए अभी भी लगभग 550 एमसीएफटी की आवश्यकता है।

Share:

Next Post

हाथों में तिरंगा लेकर दौड़े शहर के युवा

Sun Aug 7 , 2022
उज्जैन। आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर आज सुबह कोठी से तिरंगा यात्रा निकली जिसमें बड़ी संख्या में शहरवासियों ने संदेश दिया कि हर घर में तिरंगा लगाना है और अभियान को सफल बनाना है। भाजपा कांग्रेस द्वारा भी तिरंगा अभियान को समर्थन दिया जा रहा है। कलेक्टर द्वारा इस लेकर बैठक भी आयोजित की […]