उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

एक कांग्रेसी वोट भी डल गया कलावती यादव को..

  • कल भाजपा प्रत्याशी की जीत तो पक्की थी लेकिन चर्चा यह कि कांग्रेस का जयचंद कौन

उज्जैन। कल निगम सभापति के चुनाव में नगर निगम की पहली महिला सभापति बनने का श्रेय श्रीमती कलावती यादव को गया लेकिन उन्हें एक कांग्रेस का वोट भी मिला..कांग्रेस के 17 पार्षद थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी गब्बर कुवाल को 16 वोट ही मिले। इससे जाहिर होता है कि कांग्रेस में संगठन क्षमता कमजोर होती जा रही है और इस पर ध्यान देने की जरूरत है। कलेक्टर आशीष सिंह के अनुसार कल नगर निगम के परिषद् हॉल में सभापति और अपील समिति का निर्वाचन कराया गया। इसमें महापौर सहित 54 पार्षदों ने सभापति के चुनाव के लिए वोट डाले। इसमें भाजपा के 37 और कांग्रेस के 17 पार्षद मौजूद थे। निर्वाचन में भाजपा की ओर से सभापति पद की उम्मीदवार कलावती यादव को 39 मत मिले। जबकि कांग्रेस उम्मीदवार राजेन्द्र कुवाल को 16 वोट प्राप्त हुए।


मीडिया प्रभारी दिनेश जाटवा के अनुसार सभापति पद पर निर्वाचित होने के बाद भाजपा लोकशक्ति कार्यालय पर उनका स्वागत कार्यक्रम रखा गया। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र और प्रदेश में सरकार है। इस कारण नगर सरकार की जिम्मेदारी और बढ़ गई है। आमजन ने जो विश्वास किया है उस पर खरा उतरना हमारा कर्तव्य है। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि उज्जैन की जनता ने पूरे विश्वास के साथ महापौर और बड़ी संख्या में भाजपा पार्षदों को जिताया है। सभी को मिलकर अपने-अपने वार्डों में विकास कार्यों को प्राथमिकता से करना होगा। निर्वाचित सभापति कलावती यादव ने कहा कि उज्जैन के विकास के लिए नगर के महापौर व पार्षदों के साथ बगैर किसी भेदभाव के साथ सबको साथ लेकर कार्य करेंगी। निगम की अपील समिति के सदस्य के रूप मे गजेंद्र हिरवे, पंकज चौधरी, नीलम कालरा, पूनम जायसवाल निर्विरोध निर्वाचित हुए। स्वागत के दौरान महापौर मुकेश टटवाल, प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल जैन कालूहेड़ा, पूर्व विधायक राजेन्द्र भारती ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर मीना जोनवाल, विशाल राजोरिया, जगदीश पांचाल, मुकेश यादव, रामेश्वर दुबे, दिनेश जाटवा, राकेश पंड्या, अनिल शिंदे, विशाल शर्मा, प्रमिला यादव, विनीता शर्मा, रजत शर्मा, भारती प्रपन्ना सहित कई लोग मौजूद थे।

Share:

Next Post

शिप्रा नदी में बाढ़..इंदौर की भारी बारिश ने गंभीर डेम को कर दिया लबालब

Sun Aug 7 , 2022
गंभीर डेम में 1700 एमसीएफटी पानी आया पानी की आवक जारी उज्जैन। इंदौर में हो रही बारिश तथा यशवंत सागर के गेट खोलने के बाद दो दिन से लगातार गंभीर बाँध में पानी की आवक बनी हुई है। आज सुबह 10 बजे तक गंभीर बाँध का लेवल 1700 एमसीएफटी के पार चला गया। बाँध की […]