बड़ी खबर

घने कोहरे के चलते अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर टकराए कई वाहन

अहमदाबाद । अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर आज घने कोहरे का कहर टूटा। हाईवे पर घरे कोहरे के चलते 40-45 वाहन आपस में टकरा गए। गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ।


राज्य में सुबह से ही कोहरे का प्रकोप दिखा। घने कोहरे के चलते राजमार्ग पर दृश्यता काफी कम रही। राजमार्ग पर 100किमी की गति से दौड़ने वाले वाहन 30 की गति से वाहन चलाने को मजबूर हुए। टोल बूथ पर खड़े लोगों की मानें तो हाइवे पर कोहरे के कारण फिलहाल दृश्यता 100 फीट से भी कम की रही। घना कोहरा के चलते आज अहमदाबाद-वडोदरा एक्सप्रेस हाईवे पर लगभग 20 से अधिक दुर्घटनाएं हुईं।

जानकारी के अनुसार इन दुर्घटनाओं में 40 से 45 वाहन आपस में टकराने से क्षतिग्रस्त हुए हैं। इसके अलावा आज सुबह आनंद के तारापुर सहित भाल पंथक में भी घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के कारण राजमार्ग पर वाहनों को सुबह जल्दी रोकना पड़ा। दृश्यता बहुत कम हो जाने से ड्राइवरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कोहरे से क्षेत्र में गेहूं की फसल को फायदा होगा।

Share:

Next Post

सऊदी अरब में अब महिलाओ के ये बड़े सपने होंगे साकार, सरकार ने जताई प्रतिबद्धता

Mon Jan 18 , 2021
पिछले कुछ वर्षों से जारी सामाजिक सुधार के तहत सऊदी अरब की सरकार महिलाओं को अब न्यायपालिका में भागीदारी के लिए बड़ा कदम उठाने जा रही है। एक अधिकारी ने बताया है कि सरकार महिलाओं को अदालत में जज तैनात करने पर विचार कर रही है और उम्मीद है कि इस बारे में ‘जल्द’ कदम […]