बड़ी खबर

दिल्ली में सर्दी के साथ कोहरे ने बढ़ाई टेंशन, 2 दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी, विमान-ट्रेनें प्रभावित

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दिल्ली में सर्दी (winter) के सितम के साथ कोहरे (fog) ने भी टेंशन बढ़ा दी है। कोहरे का असर धरती से आसमान तक देखा जा सकता है। राजधानी में मंगलवार और बुधवार को घना कोहरा छाने की आशंका है। इसको लेकर मौसम विभाग (weather department) ने दो दिन के लिए ऑरेंज अलर्ट (orange alert) जारी किया है। इसके चलते रेल, हवाई और सड़क यातायात पर बड़ा असर देखने को मिल सकता है। आज गाजियाबाद में इस सीजन का सबसे घना कोहरा देखा जा रहा है। विजिबिलिटी लगभग शून्य है।

मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी में मंगलवार सुबह घना कोहरा छाए रहने की आशंका है। इस कारण विजिबिलिटी क्षमता सौ मीटर से भी कम रह सकती है। सुबह 6 से 9 बजे तक इसका बड़ा असर विभिन्न इलाकों में देखने को मिलेगा। रेल एवं हवाई यातायात भी काफी प्रभावित रहने का अनुमान है। विशेषज्ञों ने बताया कि अगले कुछ दिन तक कोहरे से राहत मिलने की संभावना नहीं है। अगले गुरुवार से शनिवार तक मध्यम श्रेणी का कोहरा रह सकता है।

दिल्ली के तापमान में सोमवार को दो डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। रविवार को अधिकतम तापमान 25.9 डिग्री था। वहीं, सोमवार को अधिकतम तापमान 23.6 डिग्री दर्ज किया गया। यह सामान्य से तीन डिग्री ज्यादा है। न्यूनतम तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो अभी के मौसम में सामान्य है।


वाहन संभलकर चलाने की सलाह
मौसम विभाग ने घने कोहरे को लेकर वाहन चालकों को अलर्ट किया है। अपील की है कि सुबह के समय कोहरे में धीमी रफ्तार से गाड़ी चलाएं। आगे चल रही गाड़ी से दूरी बनाकर रखें। अगर साफ दिखाई न दे रहा हो तो गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा कर लें। उधर, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने भी वाहन चालकों को सलाह दी है कि यातायात के नियमों का पालन करें। कोहरे के दौरान वाहन के आगे और पीछे रेडियम रिफ्लेक्टर जरूर लगवाएं।

क्या होता है ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, इसका मतलब है कि खतरे ने दस्तक दे दी है। अब आपको लापरवाही नहीं करनी चाहिए। इसके बाद कभी भी मौसम की खतरनाक स्थिति आपके सामने आ सकती है। ऐसे में आप खुद को उस स्थिति से निपटने के लिए तैयार कर लें। उधर, दक्षिण-पश्चिमी इलाका सबसे ज्यादा ठंडा रहा। पालम में सबसे कम अधिकतम तापमान 20.5 डिग्री दर्ज किया गया। मुंगेशपुर इलाके में अधिकतम तापमान 20.7 डिग्री रहा।

कोहरे के चलते विमान डायवर्ट,कई ट्रेन लेट
दिल्ली में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। इसके चलते सुबह के समय विमान एवं रेल सेवा लगभग तीन घंटे प्रभावित रही। दिल्ली एयरपोर्ट पर आठ विमान नहीं उतर सके और उन्हें दूसरे एयरपोर्ट पर डायवर्ट करना पड़ा। मौसम विभाग ने तीन दिनों तक सुबह के समय घना कोहरा रहने की आशंका जताई थी।

पालम में विजिबिलिटी जीरो
एयरपोर्ट सूत्रों ने बताया कि सोमवार सुबह 6 से 9 बजे के बीच सात विमानों को जयपुर जबकि एक विमान को अहमदाबाद डायवर्ट किया गया। सुबह सफदरजंग पर जहां दृश्यता 200 मीटर रही तो वहीं पालम में विजिबिलिटी जीरो दर्ज की गई। यहां एक दर्जन से ज्यादा विमानों ने देरी से उड़ान भरी। वहीं, बेंगलुरु से हैदराबाद जाने वाली विस्तारा की फ्लाइट खराब मौसम के कारण बेंगलुरु लौट गई। विमान कंपनियों ने उड़ान को लेकर यात्रियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कोहरे का असर रेल यातायात पर भी देखने को मिला। दिल्ली आने वाली दो दर्जन से ज्यादा रेलगाड़ियां देरी से स्टेशन पर पहुंचीं।

तीन दिन बाद बेहद खराब श्रेणी में लौटा प्रदूषण स्तर
इस बीच, राजधानी में सोमवार को प्रदूषण में मामूली कमी आई है। तीन दिनों तक गंभीर श्रेणी में रहने के बाद प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में लौट आया है। रविवार को जहां दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 411 था तो वहीं सोमवार को 383 दर्ज किया गया। मंगलवार को भी प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी में बना रहेगा, जबकि बुधवार को यह एक बार फिर गंभीर श्रेणी में जा सकता है। दिल्ली में बीते 15 अक्टूबर के बाद से एक भी दिन प्रदूषण मध्यम श्रेणी में नहीं गया है।

जहांगीरपुरी सबसे अधिक प्रदूषित इलाका
सोमवार को दिल्ली के 8 इलाकों में प्रदूषण गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। दिल्ली का सबसे अधिक प्रदूषित इलाका जहांगीरपुरी रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 422 दर्ज किया गया। वहीं, सबसे कम प्रदूषित क्षेत्र दिलशाद गार्डन रहा, जहां वायु गुणवत्ता सूचकांक 296 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में आता है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगले छह दिनों तक प्रदूषण बेहद खराब श्रेणी के ऊपरी हिस्से में यह गंभीर श्रेणी की शुरुआत में बना रहेगा।

Share:

Next Post

Arbaaz Khan ने 56 की उम्र में मेकअप आर्टिस्ट shura khan से की दूसरी शादी

Tue Dec 26 , 2023
मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) ने 56 की उम्र में एक बार फिर शादी कर ली है और अब उन्होंने इस मौके की दो तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को अपनी पत्नी का चेहरा दिखाया है। जॉर्जिया एंड्रियानी (georgia andriani) से ब्रेकअप के कुछ दिन बाद अब अरबाज खान ने सीधे शादी […]