देश मध्‍यप्रदेश

MP में 7 अगस्त को मनेगा अन्न-उत्सव : गृह मंत्री डॉ. मिश्रा

भोपाल। आगामी 7 अगस्त को राज्य स्तर पर अन्न-उत्सव मनाया जायेगा। इस दिन प्रदेश की समस्त उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के हितग्राहियों को राशन वितरित किया जायेगा। यह बात प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने शनिवार को दतिया विधानसभा क्षेत्र के नयाखेड़ा बसई में 33 के.व्ही. विद्युत लाइन के लोकार्पण अवसर पर जनता को संबोधित करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि सरकार गरीबों के उत्थान के लिए निरंतर कार्य कर रही है। कोरोना के संकट काल को दृष्टिगत रखते हुए गरीबों की मदद के लिए सरकार द्वारा योजना अंतर्गत पात्र परिवारों को 10 किलो के खाद्यान के बैग प्रदाय किये जायेंगे। योजना का शुभारंभ प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से करेंगे। उन्होंने बताया कि 7 अगस्त को प्रदेश में 25 हजार 435 शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर अन्न-उत्सव के माध्यम से पात्र हितग्राहियों को राशन के बैग वितरित किए जायेंगे।

मंत्री डॉ. मिश्रा ने शनिवार को ग्राम नयाखेड़ा बसई में 45 लाख की लागत से निर्मित नवीन 33 केव्ही बसई विद्युत लाइन के ऊर्जाकरण कार्य का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि बिजली के क्षेत्र में बसई वाले अब आत्म-निर्भर होंगे। गृह मंत्री ने कहा कि गाँव में नल चालू हो गये हैं। कुछ कार्य शेष को शीघ्र पूर्ण कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गाँव में हाईस्कूल बिल्डिंग का भी निर्माण कराया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने कहा कि गाँव की भजन मंडलियों को वाद्य यंत्रों के लिए भी राशि उपलब्ध कराई जायेगी।

ग्राम मकड़ारी में बनेगा नया पंचायत भवन
गृह मंत्री डॉ. मिश्रा ने बसई में लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जल्द ही ग्राम मकड़ारी में पंचायत का नया भवन बनाया जायेगा। डॉ. मिश्रा ने जनता को सभी योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिये। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

चिकित्सा शिक्षा में आरक्षण के मायने

Sun Aug 1 , 2021
– प्रमोद भार्गव पिछड़े वर्ग की लंबे समय से चल रही मांग पर केंद्र सरकार ने विराम लगा दिया। अब राज्य सरकारों के चिकित्सा महाविद्यालयों में भी केंद्रीय कोटे के अतंर्गत आरक्षित 15 प्रतिशत सीटों पर पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 27 और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) के छात्रों को 10 फीसदी आरक्षण का […]