जीवनशैली देश धर्म-ज्‍योतिष

आज से चार दिन तक चांद का दिखेगा अद्भुत नजारा, हर ग्रह से मिलता आएगा नजर

नई दिल्‍ली । दो से पांच जनवरी तक चांद (Moon) हर शाम को खूबसूरत बनाने जा रहा है। इस दौरान चंद्रमा रास्ते में पड़ने वाले हर ग्रह (Planet) से मिलता हुआ नजर आएगा। ये नजारे ऐसे होंगे, जो पूरी दुनिया में दिखेंगे। जहां आसमान साफ होगा, वहां बिना दूरबीन के भी चांद और सौर मंडल के ग्रहों का मिलन आसानी से देखा जा सकता है।


दो जनवरी से पांच जनवरी के बीच हर शाम सूर्यास्त के बाद पश्चिम से आसमान में आने के बाद चांद चार ग्रहों के नजदीक से इस तरह गुजरेगा मानो नए वर्ष पर दुआ-सलाम कर रहा हो। सबसे पहले यह तेज चमकते शुक्र के पास से गुजरेगा। इसके बाद तीन जनवरी को बुध के पास, फिर चार और पांच जनवरी को यह शनि और बृहस्पति के पास दिखेगा। वहीं, महीने के आखिर में 29 जनवरी को सुबह के वक्त यह मंगल और शुक्र के साथ चमकता दिखेगा।

Share:

Next Post

Gold Price In India: गोल्ड की कीमतें पिछले 6 साल के निचले स्तर पर, इस समय खरीदना फायदे का सौदा

Sun Jan 2 , 2022
नई दिल्ली। एमसीएक्स पर कीमती पीली धातु सोने की कीमत 198 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़कर 48,083 रुपये पर बंद हुई थी। हालांकि शुक्रवार को आई यह तेजी 2021 में सोने के भाव में आई पिछले 6 साल की सबसे बड़ी गिरावट की भरपाई करने के लिए पर्याप्त नहीं थी। गौरतलब है कि 2021 में […]