उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News) मध्‍यप्रदेश

कोविड -19 के बाद प्रथम बार बाबा श्री महाकाल परंपरागत मार्ग से देंगे प्रजा को दर्शन

उज्जैन। श्री महाकालेश्वर मंदिर (Shri Mahakaleshwar Temple) से भगवान श्री महाकालेश्वर की मार्गशीर्ष माह की पहली व कार्तिक- मार्गशीर्ष (अगहन) माह की तीसरी सवारी सोमवार 22 नवंबर को सायं 04 बजे निकलेगी। सवारी निकलने के पूर्व श्री महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple)  परिसर स्थित सभामंडप में भगवान श्री महाकालेश्वर के चन्द्रमौलीश्वर स्वरूप का विधिवत पूजन-अर्चन किया जावेगा। पूजन उपरांत भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर रजत पालकी में विराजित होकर नगर भ्रमण पर प्रजा का हॉल जानने नगर भ्रमण पर निकलेंगे।


पालकी को मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा भगवान को सलामी (गॉड ऑफ ऑनर) दिया जायेगा।

श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक श्री धाकड ने बताया कि, मंदिर समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर श्री आशीष सिंह (Collector Mr. Ashish Singh) के आदेशानुसार राज्य सरकार द्वारा काविड-19 (Collector Mr. Ashish Singh) संबंधी सारे प्रतिबंध समाप्त किये जाने की घोषणा के बाद अब सवारी परंपरानुसार एवं पूर्ण गरिमामय तरीके से निकाली जावेगी। सवारी श्री महाकालेश्वर मंदिर से गुदरी चौराहा, बक्षी बाजार, कहारवाडी होते हुए रामघाट पहुंचेगी। वहॉ क्षिप्रा के जल से भगवान श्री चन्द्रमौलीश्वर का अभिषेक उपरांत सवारी रामघाट से गणगौर दरवाजा, मोढ की धर्मशाला, कार्तिक चौक, खाती का मंदिर, सत्यनारायण मंदिर, ढाबा रोड, टंकी चौराहा, छत्री चौक, गोपाल मंदिर, पटनी बाजार, गुदरी बाजार, होते हुए पुन: श्री महाकालेश्वर मंदिर पहुंचेगी। सवारी में आगे तोपची, कडाबीन, पुलिस बैण्ड घुडसवार दल, सशस्त्र पुलिस बल के जवान नगर वासियों को बाबा के आगमन की सूचना देते चलेंगे।

Share:

Next Post

नौसेना में शामिल हुआ घातक मिसाइलों से लैस आईएनएस विशाखापत्तनम

Sun Nov 21 , 2021
मुंबई । रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath singh) की मौजूदगी में समुंदर का सिकंदर कहे जाने वाले आईएनएस विशाखापत्तनम (INS Visakhapatnam) को भारतीय नौसेना (Indian Navy) के बेड़े में शामिल किया गया (Inducted) । यह रॉकेट लॉन्चर, जैविक-केमिकल अटैक प्रूफ ब्रह्मोस और बराक जैसी घातक मिसाइलों (Deadly missiles) से लैस (Equipped) है। नौसेना […]