बड़ी खबर

बीते 10 साल में पहली बार, मार्च के महीने में कश्मीर घाटी पहुंचे 1.8 लाख पर्यटक


श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) का माहौल बदल रहा है. इसका प्रमाण है, अभी मार्च के महीने में ही राज्य में पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या. ताजा आंकड़े बताते हैं कि बीते महीने करीब 1.8 लाख पर्यटक कश्मीर घाटी (Tourists in Kashmir Valley) के विभिन्न दर्शनीय स्थलों पर पहुंचे हैं. यह बीते 10 साल का सबसे बड़ा आंकड़ा है.

कश्मीर पर्यटन विभाग ने यह आंकड़ा जारी करते हुए उम्मीद जताई है कि आने वाले महीनों में पर्यटकों की संख्या उल्लेखनीय स्तर तक बढ़ सकती है. कारण कि 30 जून से 43 दिन चलने वाली अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) भी शुरू होने वाली है. यह घाटी में धार्मिक पर्यटन (Religious Tourism) का बड़ा मौका होता है. इस बारे में पर्यटक विभाग के निदेशक जीएन ईटू ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ बातचीत के दौरान कहते हैं, ‘यह सभी पक्षों का साझा प्रयास का नतीजा है कि घाटी फिर अपने पुराने दिनों की ओर लौट रही है.’ उन्होंने बताया कि इस साल अगले 2 महीने के लिए घाटी के सभी होटल और शिकारे आदि बुक हो चुके हैं. यह एक अच्छा संकेत है.


ऐसे ही पर्यटन सचिव सरमाद हफीज बताते हैं, ‘हमने बीते कुछ महीनों में भुवनेश्वर, बेंगलुरु, कोलकाता जैसे कई शहरों में रोड शो और अन्य कार्यक्रम किए. वहां लोगों को कश्मीर घूमने का न्योता दिया. अब इन प्रयासों का नतीजे सामने आने लगे हैं. हमारी कोशिश है कि कश्मीर आने वालों को यादगार अनुभव हों. इसलिए हमने कई और पहल की हैं. जैसे- इस साल जो पर्यटक ट्यूलिप गार्डन घूमने आ रहे हैं, उनके लिए हमने वहीं परंपरागत कश्मीरी व्यंजनों को स्टाल भी लगाए हैं. इसी तरह जबरवान पार्क में हॉट एयर बैलून से सैर करने की सुविधा दे रहे हैं. कई अन्य स्थलों पर पैराग्लाइडिंग भी शुरू करने वाले हैं. ये सुविधाएं लोगों को लुभा रही हैं.’

तीन साल बाद अब अमरनाथ यात्रा से भी पूरी उम्मीद
जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग (Jammu Kashmir Tourism Department) को जून में शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) से भी पूरी उम्मीद है. यह यात्रा 3 साल बाद संभवत: निर्बाध पूरी संपन्न हो सकेगी. साल 2019 में जब केंद्र सरकार ने 5 अगस्त को जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 निष्क्रिय किया था, तब सुरक्षा कारणों से अमरनाथ यात्रा बीच में ही रोक दी गई थी. इसके बाद 2020 और 2021 में देशभर में फैले कोरोना संक्रमण की वजह से यह यात्रा स्थगित की गई.

Share:

Next Post

आप का दावा- गुजरात में अभी चुनाव हो तो बहुमत नहीं, लेकिन मिलेंगी इतनी सीटें

Tue Apr 5 , 2022
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (AAP) अब पंजाब के बाद गुजरात (Gujarat) में अपने लिए बेहतर संभावनाएं देख रही है. यहां तक कि पार्टी नेता तो अच्छी खासी संख्या में विधानसभा सीटें जीतने का दावा भी करने लगे हैं. जैसे कि आप के गुजरात प्रभारी डॉक्टर संदीप पाठक ने दावा किया है कि अगर राज्य में […]