बड़ी खबर व्‍यापार

बाजार में तेजी के बावजूद विदेशी निवेशकों ने 4 महीनों में निकाले 6,105 करोड़ रुपये

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) (Foreign Portfolio Investors (FPIs)) ने शुक्रवार को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह के दौरान भले ही 2,616.04 करोड़ रुपये का निवेश किया है लेकिन मौजूदा वित्त वर्ष के दौरान अभी तक ये विदेशी निवेशक भारतीय बाजार से खरीद-बिक्री मिलाकर कुल 6,105 करोड़ रुपये निकाल चुके हैं।

कोरोना महामारी के फैलाव और देश के कई हिस्सों में लगे लॉकडाउन की वजह से मौजूदा वित्त वर्ष के पहले महीने यानी अप्रैल से ही विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से बड़े पैमाने पर अपने पैसे निकालने की शुरुआत कर दी थी। दिलचस्प तथ्य ये है कि विदेशी निवेशकों ने पैसा निकालना भी तब शुरू किया था, भारतीय शेयर बाजार गिरने की जगह तेजी से कुलांचे भर कर मजबूती के नए नए रिकॉर्ड बना रहा था।


ज्ञातव्य है कि 2021-22 के पहले 4 महीनों के दौरान (30 जुलाई तक) बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 6.21 फीसदी की मजबूती के साथ 3077.69 अंक की छलांग लगा चुका था। इस दौरान सेंसेक्स ने लगातार ऑल टाइम हाई के नए रिकॉर्ड कायम किए। सेंसेक्स की तेजी की बात छोड़ भी दी जाए तब भी भारतीय शेयर बाजार की तेजी का अनुमान इस बात से भी लगाया जा सकता है कि 30 जुलाई तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों के मार्केट कैप में अप्रैल के मुकाबले 31 लाख 18 हजार 934.36 (31,18,934.36) करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी थी। इसके कारण बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप बढ़कर 2 करोड़ 35 लाख 49 हजार 748.90 (2,35,49,748.90) करोड़ रुपये हो गया था।

इसके बावजूद डिपॉजिटरी के डाटा के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष के पहले 4 महीनों के दौरान विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भारतीय शेयर बाजार से 6,707 करोड़ रुपये की निकासी कर ली। हालांकि इस अवधि में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने डेट सेगमेंट में 602 करोड़ रुपये का निवेश भी किया, जिसकी वजह से उनकी शुद्ध निकासी 6,105 करोड़ रुपये की रही।

डिपॉजिटरी के डाटा से इस बात का भी पता चलता है कि विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2021-22 के शुरुआती 4 महीनों में सिर्फ जून का महीना छोड़कर बाकी हर महीने जमकर बिकवाली की और अपने पैसे निकाले। अप्रैल में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 9,435 करोड़ रुपये की बिकवाली की थी। इसी तरह मई में इन निवेशकों ने 2,666 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि जुलाई में कुल 7,273 करोड़ रुपये की बिकवाली की गई। जून के महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 13,269 करोड़ रुपये का भारतीय शेयर बाजार में निवेश किया इस तरह अप्रैल, मई और जुलाई 2021 में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने कुल 19,374 करोड़ रुपये की निकासी की। जून के महीने में 13,269 करोड़ रुपये का निवेश भी किया। इसके कारण मौजूदा वित्त वर्ष के पहले चार महीने के दौरान उनकी शुद्ध निकासी 6,105 करोड़ रुपये की रही।

शेयर बाजार के जानकारों का मानना है कि 2021-22 की शुरुआत से ही कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने देश को अपनी चपेट पर बुरी तरह से ले लिया था। इस दौरान मरीजों की संख्या में भी काफी तेजी से बढ़ोतरी हुई। साथ ही इस जानलेवा महामारी ने भारत में अप्रैल से लेकर मई के बीच ढाई लाख से ज्यादा मरीजों की जान ले ली, जिसकी वजह से देश के ज्यादातर राज्यों में सख्त प्रतिबंधात्मक उपाय अपनाए गए। इसके कारण कारोबारी गतिविधियां पूरी तरह से ठप होने के कगार पर पहुंच गई। इसका विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के सेंटीमेंट पर भी काफी प्रतिकूल असर पड़ा।

धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का मानना है कि जब तक सख्त प्रतिबंधात्मक उपायों के कारण भारतीय बाजार में निगेटिव सेंटीमेंट हावी रहे, तब तक विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने भी बाजार की तेजी की अनदेखी करते हुए जमकर अपने पैसे निकाले। हालांकि जून के महीने में तमाम राज्यों ने धीरे धीरे कर लॉकडउन या कोरोना कर्फ्यू मे ढील देना शुरू कर दिया था। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के मामलों में भी गिरावट आने लगी थी, जिसकी वजह से विदेशी निवेशकों के सेंटीमेंट में भी सुधार आया। इसीलिए विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने इस महीने भारतीय शेयर बाजार में जमकर निवेश भी किया।

जानकारों का कहना है कि कोरोना के मामलों में कमी आने राज्य सरकारों की ओर से लगाए गए प्रतिबंधों में लगातार ढील दिए जाने की वजह से जून के अंत तक भारतीय शेयर बाजार में उत्साह का माहौल बन गया था और काफी तेजी भी आ गई थी। इसी तेजी की वजह से विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों को कंसोलिडेशन का डर भी सताने लगा। कई विदेशी निवेशकों ने बाजार की तेजी का फायदा उठाकर मुनाफा वसूली भी की। जिसकी वजह से जुलाई में एक बार फिर विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों के 7,273 करोड़ रुपये बाजार से निकल गए लेकिन जुलाई महीने में आए सकारात्मक आर्थिक नतीजों के कारण शेयर बाजार में जो तेजी आई है, उसके कारण एक बार फिर इस महीने विदेशी निवेशकों का भारतीय शेयर बाजार में निवेश बढ़ने की उम्मीद बढ़ गई है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

Royal Enfield जल्‍द लॉन्‍च करेगी ये दमदार bikes, खूबियां जान चौक जाओंगे

Sun Aug 8 , 2021
नई दिल्ली। देश दिग्‍गज वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield नई बाइक की एक विशाल रेंज पर काम कर रही है, जिन्हें 350cc से 650cc मोटरसाइकिल सेगमेंट में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी दो नई 350cc मोटरसाइकिल लॉन्च करेगी, जो Meteor 350 के सेग्मेंट में शामिल होंगी। इसके साथ, Royal Enfield एक अधिक रोड स्पेसफिक हिमालयन पेश […]