बड़ी खबर

विदेश मंत्री जयशंकर का बड़ा बयान, कहा- श्रीलंका से भारत को सबक सीखने की जरूरत

नई दिल्‍ली । श्रीलंका (Sri Lanka) में आर्थिक संकट (Economic Crisis) से बिगड़े हालात पर मंगलवार को केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक (all party meeting) बुलाई. इस दौरान विदेश मंत्री एस जयशंकर (S Jaishankar) ने कहा कि भारत स्वाभाविक रूप से श्रीलंका में ‘बहुत गंभीर संकट’ से चिंतित है और इसे बड़े सबक के तौर पर ले रहा है. हमें राजकोषीय विवेक, जिम्मेदार शासन और ‘मुफ्त के कल्चर’ के दुष्परिणामों से सबक लेना होगा. बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी वोट के लिए फ्री रेवड़ी कल्चर पर सवाल उठाया था.


सर्वदलीय बैठक में कांग्रेस से पी चिदंबरम और मनिकम टैगोर, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से शरद पवार, डीएमके से टीआर बालू और एमएम अब्दुल्ला, एम थंबीदुरई (AIADMK), सौगत रे (तृणमूल कांग्रेस), फारूक अब्दुल्ला (नेशनल कॉन्फ्रेंस), संजय सिंह (आम आदमी पार्टी), केशव राव (तेलंगाना राष्ट्र समिति), रितेश पांडे (बहुजन समाज पार्टी), विजयसाई रेड्डी (वाईएसआर कांग्रेस) और वाइको (एमडीएमके) भी शामिल होने पहुंचे थे.

विदेश मंत्री एस जयशंकर और संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने ऑल पार्टी मीटिंग के बाद ब्रीफ किया. जयशंकर ने बताया- ‘बैठक में 28 पार्टियों के 38 नेता शामिल हुए. हमने 46 पार्टियों को आमंत्रित किया था. ये सरकार की तरफ से पहल थी. उन्होंने आगे कहा कि हम चाहते थे कि देश के सभी नेता, सभी दल श्रीलंका के गंभीर हालात पर चर्चा करें. श्रीलंका बहुत करीबी पड़ोसी है जो स्वाभाविक रूप से भारत के लिए चिंता का विषय है.

जयशंकर ने कहा कि किसी भी पड़ोसी देश में अगर अस्थिरता या हिंसा होती है तो यह गहरी चिंता का विषय है. वहां भी हमारा राजनीतिक हित है. मत्स्य पालन में भी हमारी रुचि है. उन्होंने कहा कि हमने दो प्रजेंटेशन दिए. उनमें एक राजनीतिक प्रजेंटेशन था. कई सदस्य चिंतित थे कि श्रीलंका को लेकर हमारे लिए क्या सबक हैं.

हमारी अच्छी चर्चा हुई. सदस्य जानना चाहते थे कि हमने श्रीलंका के लिए क्या किया है. हमने मानवीय पहलू को ध्यान में रखा है. विदेश मंत्री ने कहा कि लगभग सभी राजनीतिक दल के नेताओं के साथ चर्चा हुई कि हम कैसे आगे बढ़ें. आगे देखेंगे कि हम क्या और भूमिका निभा सकते हैं. हमारी सद्भावना स्पष्ट है. हमारे लिए पड़ोसी पहले हैं.

जयशंकर ने यह भी कहा कि श्रीलंका के संबंध में कुछ ‘गलत जानकारी’ की तुलना की गई है, जिसमें कुछ लोगों ने पूछा है कि क्या ‘भारत में ऐसी स्थिति हो सकती है.’ उन्होंने कहा- ‘श्रीलंका से बहुत गंभीर सबक सीखने की जरूरत है. राजकोषीय विवेक, जिम्मेदार शासन और मुफ्त की संस्कृति नहीं होनी चाहिए.

बता दें कि श्रीलंका सात दशकों में अपने सबसे खराब आर्थिक संकट का सामना कर रहा है. वहां विदेशी मुद्रा ना होने की वजह से फूड, फ्यूल और दवाओं समेत जरूरी वस्तुओं का आयात नहीं होने में परेशानी आ रही है. आर्थिक मंदी की वजह से लोगों ने सरकार के खिलाफ बगावत कर दी है. कार्यवाहक राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने देश में आपातकाल की स्थिति घोषित कर दी है.

तमिलनाडु के राजनीतिक दलों DMK और AIADMK ने संसद का मानसून सत्र शुरू होने से पहले एक सर्वदलीय बैठक में मांग की थी कि भारत को पड़ोसी देश के संकट में हस्तक्षेप करना चाहिए.

Share:

Next Post

आपको चाहिए खूबसूरत स्किन, काले बाल और हेल्दी नाखून, ट्राय करें ये शानदार Biotin Supplements

Wed Jul 20 , 2022
नई दिल्ली। हमारी स्किन, नेल्स और हेयर को बेहतर बनाने में बायोटीन बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। आजकल मार्केट में कई सारे बायोटिन प्रोडक्ट भी आ रहे हैं जो बालों को मजबूत करने का दावा करते हैं। यहां पर हम आपके लिए कुछ बायोटीन सप्लीमेंट लेकर आए हैं, जिनमें कई अन्य विटामिंस और मिनरल्स […]