इंदौर न्यूज़ (Indore News)

महू के जंगलों में आम, नीम, सागौन के 100 साल पुराने हरे-भरे पेड़ काट डाले वन माफिया ने

  • महू रेंजर ने कटे हुए पेड़ों की 6 टन लकड़ी जब्त की

इन्दौर। इंदौर वनमण्डल के अधीन, महू रेंज के जंगलों में वन अधिकारियों ने दबिश मारकर हरे-भरे पेड़ों की लगभग 6 टन लकड़ी जब्त कर आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है। महू रेंज के अधिकारी वैभव उपाध्याय ने बताया कि पिछले तीन दिनों में दूसरी बार दबिश देकर लकड़ी काटने वाले गिरोह के सदस्यों को लकडिय़ों के साथ गिरफ्तार किया है। ट्रक में बरामद लकड़ी नीम, आम व सागौन की है। आरोपियों ने जिन पेड़ोम को काटा उनकी उम्र लगभग 100 साल है। आरोपियों ने अपने नाम राजेन्द्र और काका बताए हैं, मगर वन अधिकारी यह पता लगा रहे हैं कि यह उनके असली नाम है या यह अपने असली नाम छुपा रहे हैं।


इनके गिरोह में कितने सदस्य है, यह कहां के रहने वाले हैं, अभी तक कितने बार पेड़ काटकर चोरी की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उपाध्याय के अनुसार उन्हें कल उप वनमंडलाधिकारी कैलाश जोशी के माध्यम से सूचना मिली थी कि पिछले तीन दिनों से जंगलों में पेड़ काटकर लकड़ी चुराने वाला गिरोह सक्रिय है। इसके बाद वन विभाग स्टाफ ने जंगल में तलाशी अभियान चलाकर पेड़ काटने वालों को लकड़ी व ट्रक के साथ गिरफ्तार किया है।

Share:

Next Post

मराठी स्कूल और गोपाल मंदिर कॉम्प्लेक्स की बची दुकानें बेचेगा निगम

Sat Jun 10 , 2023
इंदौर। निगम ने स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड से मराठी स्कूल परिसर को विकसित करने के साथ व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स भी निर्मित किया है, जहां की ग्राउंड फ्लोर की चार दुकानों को बेचा जाना है, जिसके लिए तीसरी बार टेंडर बुलवाए हैं। मराठी स्कूल के साथ-साथ निगम ने गोपाल मंदिर का जीर्णोद्धार करते हुए पीछे शॉपिंग कॉम्प्लेक्स […]