इंदौर न्यूज़ (Indore News)

14 सितम्बर को बाल कांग्रेस का गठन

युवाओं पर फोकस करने के लिए 16 से 20 साल के युवाओं को बनाएंगे सदस्य
इंदौर। कांग्रेस (congress)  युवा मतदाताओं (voters) पर फोकस करने के लिए बाल कांग्रेस (congress)  का गठन करने जा रही है। 14 सितम्बर को इसका विधिवत गठन होने की संभावना है और उसके बाद हर जिले में कार्यकारिणी और अध्यक्ष का गठन किया जाना है। बाल कांगे्रस (congress)  में 16 से 20 साल के युवाओं पर फोकस किया जाएगा, ताकि उन्हें बताया जा सके कि इस देश में कांग्रेस (congress)  का क्या योगदान रहा है।


2018 में सरकार (government) बनाने के बाद अपने ही विधायकों के पाला बदलने से सत्ता से बाहर हुई कांग्रेस (congress) 2023 की तैयारियों को लेकर संगठन को मजबूत करने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी भी कांग्रेस (congress) में गुटबाजी (factionalism) खत्म नहीं हुई है, लेकिन प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (former chief minister Kamal Nath) लगातार कुछ नवाचार करके 2023 में सत्ता के लिए पार्टी को मजबूत करने में लगे हैं। कांग्रेस (congress)  एक नया प्रयोग करने जा रही है, जिसमें 16 से 20 साल की उम्र के युवाओं पर फोकस किया जाएगा। पार्टी के वरिष्ठ नेताओं का कहना है कि यह उम्र युवाओं की वह उम्र होती है, जिसमें युवा कुछ सीखता है और उसे अच्छे-बुरे का अनुभव होता है। इस उम्र के युवाओं को जोडऩे के लिए कांग्रेस एक अभियान चलाने जा रही है, जिसमें इन्हें बताया जाएगा कि देश की आजादी और उसके बाद के विकास में कांग्रेस (congress)  का कितना योगदान है? भाजपा (BJP) के झूठों को भी बेनकाब किया जाएगा। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता के अनुसार 14 सितम्बर को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय (Congress office) में बाल कांग्रेस का विधिवत गठन हो जाएगा और प्रदेश अध्यक्ष बनाने के बाद हर जिले में इसकी नियुक्ति की जाकर सदस्यता अभियान की शुरुआत की जाएगी। अभी पार्टी ने खुलकर बाल कांग्रेस (congress) के ढांचे के बारे में जानकारी नहीं दी है।

Share:

Next Post

AKVN ने बिना विकास किए ही 60 हेक्टेयर जमीन बेच दी

Mon Sep 6 , 2021
 जहां करोड़ों रुपये का विकास किया … वहां सालों से सन्नाटा और इधर…  शहर से 30 किलोमीटर दूर 120 हेक्टेयर का नया औद्योगिक क्षेत्र  3000 करोड़ का निवेश होगा, 1000 से ज्यादा को रोजगार मिलेगा इंदौर, प्रदीप मिश्रा। करोड़ों रुपए का विकास करने के बावजूद जहां कुछ औद्योगिक क्षेत्र (Industrial Area) निवेश करने वालों के […]