खेल

तिलक वर्मा को लेकर पूर्व क्रिकेटर ने कहीं बड़ी बात, बोले- T20 में फेल होकर ODI की तैयारी हमारे पास बल्‍लेबाज है

नई दिल्‍ली (New Dehli) । तिलक वर्मा (Tilak Verma) को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर (cricketer) का अटपटा (awkward) बयान सामने आया है। संजय मांजरेकर (Sanjay Manjrekar) ने कहा है कि वह T20 में फेल (failed) होकर ODI के लिए तैयार हो रहे हैं। हमारे पास टॉप 3 के लिए बल्लेबाज (batsman) हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम को वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपनी नंबर 4 पहेली को सुलझाने के लिए पूरा समय मिला। यहां तक कि एशिया कप 2023 और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के जरिए भी टीम इस समस्या को हल कर सकती है। एशिया कप 2023 के लिए चुनी गई टीम में मध्य क्रम में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, तिलक वर्मा और सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है। इनमें से कोई भी खाली पड़े नंबर 4 की पोजिशन को भर सकता है। बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने अभी तक वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, लेकिन उनको टीम में जगह मिली है। इस पर पूर्व बल्लेबाज संजय मांजरेकर का बयान सामने आया है।


भारत द्वारा अपनी एशिया कप टीम की घोषणा करने के बाद स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर ने भारतीय लाइनअप में तिलक को शामिल करने का स्वागत किया। दिलचस्प बात यह है कि मांजरेकर ने तिलक की सफेद गेंद की साख के बारे में भी एक कमेंट किया। भारत के लिए अपनी पहली सीरीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना दबदबा कायम करने के बाद युवा तिलक को आयरलैंड में रन बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा। भारत ने श्रेयस अय्यर और केएल राहुल को चुना है, जबकि संजू सैमसन को बैकअप विकेटकीपर और ट्रेवलिंग रिजर्व में शामिल किया है। ईशान किशन बैकअप ओपनर होंगे।

मांजरेकर ने कहा, “हां, क्योंकि वह जबरदस्त फॉर्म में हैं। उनके घरेलू करियर को देखें, उनके पास भारत के लिए बुलावे के योग्य आंकड़े हैं। और साथ ही, टी20 फॉर्मेट में अपने आखिरी दो मैचों में फेल होकर वह 50 ओवर क्रिकेट के लिए भी तैयार हो रहे हैं। इसलिए वह 50 ओवर के क्रिकेट के लिए तैयार हो रहे हैं। सफेद गेंद के क्रिकेट में उनमें कमजोरी ढूंढ़ना मुश्किल है। और जैसा कि मैंने पहले उल्लेख किया है, चलो चौथे, पांचवें और छठे नंबर पर कुछ प्रभाव, गुणवत्ता वाले खिलाड़ी रखें। भारतीय क्रिकेट में नंबर एक, दो और तीन के लिए जबरदस्त भीड़ है, आइए इन नंबर चार, पांच, छह बल्लेबाजों को वहां रखें।”

Share:

Next Post

वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल में अब नहीं होगा बदलाव, BCCI ने ठुकराई HCA की अपील

Tue Aug 22 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । आईसीसी क्रिकेट (Cricket) वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल (schedule) में अब बदलाव नहीं होगा। BCCI ने HCA की अपील (appeal) ठुकरा दी है, जिसमें हैदराबाद (Hyderabad) क्रिकेट एसोसिएशन ने लगातार दो मैचों के आयोजन पर आपत्ति (objection) जताई थी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने हैदराबाद क्रिकेट एसोसिएशन (एचसीए) को […]