विदेश

पाकिस्‍तान के पूर्व पीएम नवाज शरीफ की बेटी मरियम पर आतंकवाद का आरोप लगा

इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज शरीफ के खिलाफ आतंकवाद के आरोपों में मामला दर्ज किया गया है. मरियम पर ये कार्रवाई इसलिए की गई है कि उन्होंने लाहौर में स्थित नेशनल अकाउन्‍टबिलिटी ब्‍यूरो कार्यालय के बाहर पुलिस के साथ कथित झड़प की. यह घटना 11 अगस्त को तब हुई थी जब मरियम जमीन संबंधी भ्रष्टाचार के एक मामले में एनएबी कार्यालय पहुंची थीं.

इस मामले में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज पार्टी के नेताओं पर तीन हफ्ते पहले दर्ज एफआईआर में पुलिस ने अब आतंकवाद रोधी कानून (एटीए) 1997 की धारा सात भी जोड़ी है. पीएमएल-एन के नेताओं ने इस कार्रवाई का विरोध किया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि यह सब प्रधानमंत्री इमरान खान के इशारे पर किया गया है.

पार्टी के सांसद अज्मा बुखारी ने पुलिस कार्रवाई के विरोध में कहा कि मरियम नवाज को सक्रिय राजनीति में देखकर इमरान खान परेशान हैं. एनएबी ने पहले तो इमरान के इशारे पर मरियम के खिलाफ जमीन संबंधी झूठी जांच शुरू की और अब पुलिस ने उनके और पार्टी के अन्य लोगों के खिलाफ आतंकवाद संबंधी आरोप लगाए हैं. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने 188 पार्टी कार्यकर्ताओं समेत 300 अज्ञात लोगों पर केस दर्ज किया है. इन पर पुलिसकर्मियों के साथ हिंसा करने का आरोप भी शामिल है.

Share:

Next Post

देश का सबसे बड़ा छात्र संगठन बनकर उभरा ABVP, 33 लाख के पार पहुंची सदस्य संख्‍या

Sat Sep 5 , 2020
इंदौर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) की सदस्यता 33 लाख से ज्यादा हो गई है. अभाविप की केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में बताया गया कि सदस्यता के लिहाज से अब तक की यह रिकॉर्ड संख्या है. साल 2019-20 में 33,39,682 छात्रों को सदस्य बनाते हुए ABVP ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिए. इससे पहले […]