देश

प्रणब मुखर्जी की हालत स्थिर, अब भी जीवनरक्षक प्रणाली पर

नई दिल्ली । कोरोना संक्रमण के कारण अस्पताल में भर्ती पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की शुक्रवार को स्थिति स्थिर बनी हुई है, हालांकि अब भी वह जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।

सेना के रिसर्च और रेफरल (आरएंडआर) अस्पताल, दिल्ली कैंट ने शुक्रवार को पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा कि प्रणब मुखर्जी की चिकित्सा स्थिति सामान्य है। फेफड़ों के संक्रमण के लिए उनका इलाज किया जा रहा है और वे अभी भी जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं।

अस्पताल ने कहा कि उनके अहम और क्लिनिकल पैरामीटर स्थिर बने हुए हैं यानी वे हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं। इससे पहले गुरुवार को अस्पताल ने कहा था कि पूर्व राष्ट्रपति के स्वसन मापदंडों में हल्का सुधार आया है लेकिन अभी भी वह जीवन रक्षक प्रणाली पर हैं।

84 वर्षीय प्रणव मुखर्जी को गंभीर हालत में 10 अगस्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में जांच के दौरान मस्तिष्क में खून के थक्के होने की बात सामने आई और इसके बाद उनकी आपातकालीन जीवन रक्षक सर्जरी हुई थी। सर्जरी के बाद से वे वेंटिलेटर पर हैं और उनकी स्थिति अब भी गंभीर बनी हुई है। वह कोरोना पॉजिटिव भी हैं।

Share:

Next Post

गुजरात : सौराष्ट्र का सबसे बड़ा शतरुंजी बांध पांच साल बाद हुआ ओवरफ्लो, 17 गांव अलर्ट पर

Fri Aug 21 , 2020
भावनगर/अहमदाबाद । सौराष्ट्र का सबसे बड़ा और भावनगर की जीवन रेखा कहलाने वाला शतरुंजी बांध पांच साल बाद एक बार फिर कल रात ओवरफ्लो गया। ओवरफ्लो होने के कारण बांध के गेट खोलने पड़े। पानी छोड़ने से निचले इलाकों सहित 17 गांवों कोअलर्ट किया गया है। आसपास क्षेत्रों में भारी बारिश से देर रात शतरुंजी […]