देश

अटल बिहारी वाजपेयी की आज 98वीं जयंती, जाने पूर्व प्रधानमंत्री के बारे में ये 10 बातें

नई दिल्‍ली । भारत (India) के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी (Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee) की 25 दिसंबर यानी रविवार को 98वीं जयंती (98th birth anniversary) है। देश के सबसे चहेते प्रधानमंत्रियों में से एक अटल बिहारी का 16 अगस्त, 2018 को लंबे समय तक गुर्दे के संक्रमण के बाद निधन हो गया था। आज हम आपको उनसे जुड़े 10 ऐसे तथ्यों के बारे में बता रहे हैं जो हर किसी को पता होने चाहिए।


सभी को जाननी चाहिए पूर्व PM के बारे में 10 बातें
1. अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी शादी नहीं की और जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने कहा, “मैं इतना व्यस्त रहता हूं कि भूल गया।”
2. भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने के कारण अटल बिहारी वाजपेयी को 23 दिन की कैद हुई थी।
3. 25 दिसंबर, 1924 (क्रिसमस के दिन) को एक ब्राह्मण परिवार में जन्मे अटल बिहारी वाजपेयी को नॉन-वेज बहुत पसंद था और उनका पसंदीदा भोजन झींगा (prawn) था।
4. वह 4 राज्यों – यूपी, एमपी, नई दिल्ली और गुजरात से छह लोकसभा क्षेत्रों को जीतने वाले एकमात्र नेता हैं।
5. वह 47 वर्षों तक संसद सदस्य रहे – लोकसभा से 11 बार और राज्यसभा से दो बार चुने गए।
6. वाजपेयी संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिंदी में भाषण देने वाले पहले भारतीय राजनेता थे।
7. पीएम के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान, भारत ने राजस्थान के पोखरण में एक सफल परमाणु परीक्षण किया, जिसे ऑपरेशन शक्ति नाम दिया गया।
8. वाजपेयी को 2009 में स्‍ट्रोक आया था जिसके बाद उनकी आवाज और हाथों की गति बाधित हो गई थी।
9. कविता के प्रति उनका प्रेम बचपन से ही स्पष्ट था। उन्होंने पहली कविता तब लिखी थी जब वे 10वीं कक्षा में थे।
10. 1999 का कारगिल युद्ध और 2001 में संसद पर हमला उनके कार्यकाल में ही हुआ।

Share:

Next Post

लगातार तीसरे साल टेस्ट में शतक नहीं लगा सके विराट, 11 पारियों में ऐसा रहा प्रदर्शन

Sun Dec 25 , 2022
नई दिल्ली । विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस साल एशिया कप में अफगानिस्तान (Afghanistan) के खिलाफ शतक लगाकर यह बता दिया था कि वह अपनी फॉर्म में वापस लौट चुके हैं। उसके बाद कोहली ने सीमित ओवरों में शानदार बल्लेबाजी जारी रखी। विराट ने टी20 विश्व कप में धमाका किया। ऐसा लग रहा था […]