उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

आज सुबह मना होमगार्ड का स्थापना दिवस

  • देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में सुबह परेड की सलामी के बाद हुआ संदेश वाचन-कई कार्यक्रम होंगे

उज्जैन। देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में आज सुबह होमगार्ड का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सुबह से यहां परेड की सलामी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम आरंभ हो गए हैं। दोपहर में पुरस्कार वितरण होगा और यहां आपदा प्रबंधन को लेकर प्रदर्शनी भी लगाई गई है। डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट होमगार्ड संतोष कुमार जाट ने बताया कि आज विभाग के कार्यालय परिसर में म.प्र. होमगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है। इसमें बतौर मुख्य अतिथि संभागायुक्त संदीप यादव तथा पुलिस महानिरीक्षक संतोष कुमार सिंह उपस्थित रहे। इसके अलावा डीआईजी अनिल कुशवाह, कुलपति श्री पांडेय, निगम सभापति कलावती यादव भी शामिल हुए। आज सुबह 9 बजे परेड की सलामी लेने के बाद राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के सन्देश का वाचन हुआ। इसके उपरांत यहां विभिन्न कार्यक्रम शुरू हुए जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण के अलावा यहां आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा मालवा लोक संस्कृति से जुडे आंचलिक नृत्य एवं लोकगीत का विशेष कार्यक्रम भी शाम तक चलेंगे। कार्यक्रम में शासकीय एक्सीलेंस स्कूल के विद्यार्थी भी मौजूद थे।


राहत और बचाव कार्यों का किया डेमोन्स्ट्रेशन
कार्यक्रम में सांस्कृतिक व अन्य आयोजनों के बीच होमगार्ड के जवानों ने अतिथियों की मौजूदगी में आपदा राहत बचाव ऑपरेशन के तहत डेमोन्स्ट्रेशन भी किया। इसमें अत्याधुनिक बचाव राहत उपकरणों की प्रदर्शनी भी लगाई गई है। इसके अलावा एसडीईआरएफ एमपी तथा बनारस से आई एनडीआरएफ की स्पेशल टीम के द्वारा संयुक्त रूप से चुनिंदा आपदाओं के संबंध में मॉकड्रिल की गई। इससे पहले होमगार्ड के 47 जवानों को पुरुस्कृत किया गया।

हर अवसर पर निभाते हैं अपनी भूमिका
श्री जाट ने बताया कि आज के कार्यक्रम में जिले के समस्त थाना, चौकियों पर तथा विभिन्न गार्डों व अन्य डियूटियों में पदस्थ सभी सैनिकों ने भाग लिया। 6 दिसम्बर 1947 में होमगार्ड विभाग की स्थापना की गई थी। तभी से यह संगठन अपनी निष्काम सेवा भावना के साथ बाढ आपदा एवं विपत्तियों में फंसे लोगों की मदद करना, जीवन रक्षक की भूमिका निभाना, जिलों में कानून व्यवस्था की नाजुक घडियों में नागरिकों को सुरक्षा प्रदाय करने जैसे अनेकानेक करता रहा है।

Share:

Next Post

ED के ज्वाइंट डायरेक्टर के साथ मीटिंग करा देंगे, 1.11 करोड़ लगेंगे

Tue Dec 6 , 2022
सीहोर के युवकों ने सीएम हाउस के नाम से लोगों को ठगा भोपाल क्राइम ब्रॉच थाने में केस दर्ज भोपाल। राजधानी भोपाल के क्राइम ब्रॉच थाने ने ईडी का भय दिखाकर शहर के लोगों से करोड़ों की ठगी करने वाले अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। राजधानी के एलबीएस अस्पताल संचालक डॉ भूपेन्द्र […]