उज्‍जैन न्यूज़ (Ujjain News)

इस बार गंभीर डेम में पर्याप्त पानी, नहीं होगा जल संकट

  • पिछले साल से 65 एमसीएफटी कम फिर भी जुलाई तक चल जाएगा काम-वर्तमान में 1940 एमसीएफटी पानी संग्रहित है डेम में

उज्जैन। शहर वासियों के लिए अच्छी खबर है कि इस बार उन्हें जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि डेम में अभी भी पर्याप्त पानी संग्रहित है जो जुलाई माह तक चल सकता है। 2250 एमसीएफटी की क्षमता वाले गंभीर डेम में आज वर्तमान में 1940 एमसीएफटी पानी संग्रहित है। हालांकि पिछले वर्ष इस दिन तक 2015 एमसीएफटी पानी था जो कि पिछले वर्ष से 75 एमसीएफटी कम है लेकिन इसके बावजूद भी जल संकट की स्थिति नहीं बनेगी, क्योंकि हर महीने का खर्च 180 एमसीडी है।


उस मान से 6 महीने में 1100 एमसीएफटी पानी लग जाएगा, इसके बावजूद भी 800 एमसीएफटी से अधिक पानी बचेगा। इसमें से चोरी और वाष्पन भी हुआ तो पानी बचेगा। इसलिए माना जा रहा है कि इस बार गर्मी के मौसम में शहर वासियों को जल संकट का सामना नहीं करना पड़ेगा।

Share:

Next Post

आज सुबह मना होमगार्ड का स्थापना दिवस

Tue Dec 6 , 2022
देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में सुबह परेड की सलामी के बाद हुआ संदेश वाचन-कई कार्यक्रम होंगे उज्जैन। देवास रोड स्थित होमगार्ड कार्यालय परिसर में आज सुबह होमगार्ड का स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। सुबह से यहां परेड की सलामी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम आरंभ हो गए हैं। दोपहर में […]