
इंदौर। इंदौर (Indore) की परदेशीपुरा थाना पुलिस (Pardeshipura Police Station) को देर रात एमआर-4 स्थित साईं मंदिर (Sai Temple) के पास कुछ संदिग्ध व्यक्तियों के एकत्र होने की सूचना मिली। सूचना के आधार पर पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और घेराबंदी (Siege) की। पुलिस को पता चला कि कुछ लोग वहां राहगीरों (Passersby) को रोककर लूट की योजना बना रहे हैं। यह स्थान अनाज मंडी जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित है, जहां आमतौर पर देर रात तक लोगों की आवाजाही बनी रहती है।
View this post on Instagram
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मोके पर दबिश दी, जिसमें चार आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया गया, जबकि एक आरोपी मौके से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार आरोपियों में आदर्श तिवारी निवासी फिरोज गांधी नगर, राज वर्मा निवासी कुलकर्णी नगर, राकेश रायकवार निवासी जीवन की सेलऔर नागेश विश्रांति चौराहा निवासी एक अन्य आरोपी शामिल हैं। फरार आरोपी की पहचान आशीष पाल निवासी फिरोज गांधी नगर के रूप में हुई है। गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने चाकू सहित अन्य धारदार हथियार बरामद किए हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि सभी आरोपी अपराधी प्रवृत्ति के हैं और पूर्व में भी कई आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुके हैं। हाल ही में इनमें से दो आरोपियों ने एक अन्य वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ डकैती की योजना बनाने, हथियार रखने और अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी की तलाश जारी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved