जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

अवैध शराब तस्करी करते चार आरोपी पकड़ाए

  • 118 लीटर कच्ची शराब के साथ दो बाईक जप्त

जबलपुर। तिलवारा व चरगवां पुलिस ने चार शराब तस्करों को दबोचा है। जो कि बाईक से अवैध कच्ची शराब लेकर जा रहे थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से 118 लीटर कच्ची शराब व दो मोटर साइकिलें बरामद की है। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
तिलवारा टीआई गणेश तोमर ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली कि 2 युवक एक शाईन मोटर सायकिल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची शराब लेकर चूल्हागोलाई की ओर से आ रहे है। सूचना पर पुलिस टीम ने चूल्हागोलाई नहर पुलिया के पास दबिश दी।जहॉ कुछ ही देर में चूल्हा गोलाई की ओर से शाईन मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 20 एनटी 5604 में 2 युवक मोटर सायकिल के बीच में 2 बोरिया रखकर आते दिखे। जो पुलिस को देखकर भागने लग,े जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम निरपत गौड़ उम्र 22 वर्ष एवं सुमत गौड़ उम्र 22 वर्ष दोनों निवासी तिखारी बताये। जो मोटर सायकिल में लोड 2 बोरियों के अंदर 1-1 लीटर वाली 58 पन्नियों में 58 लीटर कच्ची शराब रखे मिले।

चरगवां पुलिस ने की कार्रवाई
वहीं चरगवां पुलिस ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली कि 2 व्यक्ति एक मोटर सायकिल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची शराब लेकर बेनी ंिसह पिपरिया से नया नगर की ओर से आ रहे है। जिस पर पुलिस टीम ने नया नगर तिराहे के पास दबिश दी। जहॉ कुछ ही देर में मुखबिर के बतायेनुसार एक मोटर सायकिल पर 2 लोग आते दिखे। जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा दोनों ने अपने नाम गोपाल ंिसह गौड़ उम्र 35 वर्ष एवं लाल सिंह गौड़ उम्र 21 वर्ष दोनों निवासी सुकरी डोभ गोटेगॉव जिला नरसिंहपुर बताये। जो मोटर सायकिल मे 2 छोटी-बडीकुप्पियों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिले। जिसे मय मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 49 एमएन 6362 के जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। पुलिस चारों आरोपियों से शराब के संबंध में पूछताछ कर रहीं है।

Share:

Next Post

RSS प्रमुख की टिप्पणी पर दिग्विजय सिंह का तंज, क्या भागवत और ओवैसी का DNA एक है?

Thu Jul 8 , 2021
भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के सभी भारतीय का डीएनए एक समान वाले बयान पर सियासत जारी है। ओवैसी के बाद अब कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि अगर हिंदुओं और मुसलमानों का डीएनए एक ही है, तो धर्म परिवर्तन के खिलाफ कानून बनाने का क्या […]