जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News)

आज से स्कूल चले हम, बच्चों में दिखा गजब का उत्साह

  • 50 फीसदी क्षमता के साथ लेगेंगी क्लास

जबलपुर। आज से कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के प्राथमिक स्कूल खोल दिये गये है। 50 फीसदी क्षमता के साथ उक्त कक्षाओं के स्कूल संचालित होंगे। जिससे स्कूलों में एक मर्तबा बच्चों की चहचहाट नजर आई। वहीं बच्चों में डेढ़ साल बाद स्कूल पहुंचने को लेकर काफी उत्सुकता नजर आई। परिजन अपने वाहनों से बच्चों को लेकर स्कूल पहुंचे, इस दौरान स्कूल प्रबंधन ने भी कोविड-19 नियमों की जानकारी देते हुए बच्चों को स्कूल में प्रवेश दिया। वहीं शिक्षा विभाग के अधिकारी भी स्कूल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे है।



जानकारी अनुसार कोरोना संक्रमण काल में बंद हुए स्कूलों में आज बुधवार से चहल पहल लौटी, हालांक बड़ी कक्षाओं के स्कूल पूर्व में ही खोल दिये गये थे, लेकिन प्राथमिक शाला खुलने से स्कूलों की सही चहल पहल लौटी है। बताया जा रहा है कि 50 फीसदी क्षमता के साथ उक्त कक्षाएं संचालित होगी, जो कि 3-3 दिन के हिसाब से चलेगी, यानि 3 दिन ही बच्चों को स्कूल जाना होगा। इसके लिये स्कूल प्रबंधन ने बकायदा छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से सहमति पत्र भरवाया है, लेकिन जानकारों की माने तो 70 फीसदी अभिभावकों ने शुरुआती दिनों में किसी प्रकार का रिस्क लेने से साफ इंकार दिया है और सहमति पत्र पर नो का ऑप्शन चूस किया है, क्योकि परिजन किसी प्रकार से बच्चों को लेकर कोई रिस्क लेना नहीं चाह रहे है।

30 फीसदी बच्चे ही पहुंचे स्कूल
आज पहले दिन खुले प्राथमिक स्कूलों में बच्चों की संख्या काफी कम रहीं है। निजी स्कूलों में जहां बच्चों की उपस्थिति 33 फीसदी के आसपास रहीं तो वहीं सरकारी स्कूलों में छात्रों की संख्या महज 10 से 15 फीसदी ही रहीं। निजी स्कूलों में कोरोना गाईड लाईन का सख्ती से पालन कराया गया तो वहीं सरकारी स्कूलों की व्यवस्था विभागीय कामकाज जैसे ही नजर आई। वहंी कुछ स्कूलों में 9 बजे तक गेट पर ताले लटके रहे, समय पर न तो शिक्षक पहुंचे और न ही बच्चे।

Share:

Next Post

Metro Buses के साथ बस स्टॉप भी हुए खस्ताहाल

Wed Sep 22 , 2021
आधे से ज्यादा बस स्टॉप हुए बंद, लाखों की लागत से हुए था निर्माण कार्य जबलपुर। शहर में चलने वाली मेट्रो बसों के लिए विभिन्न स्थानों पर बस स्टॉपों का निर्माण किया गया था, जिससे की यात्रियों को इन बस स्टॉपों से सफर करने में सुविधा हो सके। लाखों की लागत से बने इन बस […]