बड़ी खबर मध्‍यप्रदेश

डेम में डूबने से चार बच्चों की मौत, CM शिवराज ने जताया दुख

सिवनी/छिदवाडा । मध्यप्रदेश के छिंदवाडा जिले के चौरई थाना अंतर्गत (Under Chaurai police station of Chhindwara district of Madhya Pradesh) आने वाले माचागोरा डेम () में बुधवार को डूबने से चार बच्चों की मौत हो गई है। इस घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शोक संवेदना व्यक्त की हैMachagora Dame।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया के अकाउंट टवीटर पर टवीट कर बताया कि छिंदवाडा के चौरई के माचागोरा डेम में डूबने से 4 बच्चों के असमय निधन का समाचार ह्दय विदारक है। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह ब्रजपात सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं । विनम श्र्द्धांजलि



सीएम ने लिखा, मासूम बच्चों के असामयिक निधन से मन अत्याधिक पीडा से भरा हुआ है। पीडित परिवारों को 4-4 लाख रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी। दुख की इस घडी में मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवारों के साथ है। ईश्वर परिजनों को यह असहनीय दुःख सहने का सामर्थ्य दे।

Share:

Next Post

अब और मजबूत होगा भारतीय सेना का सुरक्षा कवच, इस खास जैकेट के लिए दिया ऑर्डर

Thu May 5 , 2022
नई दिल्‍ली । कश्मीर (Kashmir) में आतंकियों के साथ मुकाबले कर रहे सेना (Army ) के जवानों को अब लेवल 4 का बुलेटप्रूफ जैकेटे (Bulletproof Jackets) मिलेगा. इस जैकेट को आतंकियों की गोलियां भेद नहीं सकेंगी. दरअसल, हाल के दिनों में कश्मीर घाटी में आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए आर्मर पियर्सिंग बुलेट मिले हैं जिससे बुलेट […]