देश

हिमाचल में चार दिन भारी बारिश का अलर्ट, नदी-नालों से दूर रहे पर्यटक और स्थानीय लोग

शिमला । हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पर्यटकों व स्थानीय लोगों को नदी-नालों (rivers) से दूर रहने और प्रशासन(Administration) की ओर से समय-समय पर जारी एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से प्रदेश में सभी क्षेत्रों में पांच से आठ जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज-येलो अलर्ट (orange-yellow alert) जारी किया गया है। पांच जुलाई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है। इस दौरान हमीरपुर 60, भोरंज 50, मनाली 42, सरकाघाट 35, कुमारासेन 33, जंजैहली 32, जुब्बड़हट्टी 29, पंडोह 25 प्रत्येक, गगल 24 प्रत्येक, भराड़ी-बंजार 22, नालागढ़ 19, कोठी 17, नादौन 15, पालमपुर 14, भुंतर 13, धर्मपुर 12, कंडाघाट में 11 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।



अधिकतम तापमान
शिमला में अधिकतम तापमान 24.1, सुंदरगनर 33.5, भुंतर 33.8, कल्पा 26.8, धर्मशाला 28.5, ऊना 34.6, धौलाकुआं 24.8, केलांग 28.8, पालमपुर 28.6, सोलन 30.0, मनाली 26.4, कांगड़ा 30.0, मंडी 33.4, बिलासपुर 34.5, हमीरपुर 33.5, चंबा 33.9, डलहौजी 23.2 और रिकांगपिओ में 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 16.5, सुंदरनगर 21.9, भुंतर 21.2, कल्पा 15.0, धर्मशाला 20.2, ऊना 23.3, नाहन 23.0, केलांग 14.1, पालमपुर 19.5, सोलन 20.6, मनाली 18.6, कांगड़ा 22.8, मंडी 23.3, बिलासपुर 24.5, हमीरपुर 23.8, चंबा 23.8, डलहौजी 17.4, कुफरी 15.1, रिकांगपिओ 19.8 और पांवटा साहिब में 27.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Share:

Next Post

पुडुचेरी के कराइकल में डायरिया के प्रकोप को लेकर जन स्वास्थ्य आपातकाल घोषित

Mon Jul 4 , 2022
चेन्नई । पुडुचेरी (Puducherry) के कराइकल क्षेत्र में (In Karaikal Area) डायरिया के प्रकोप के मद्देनजर(Over Outbreak of Diarrhea) जन स्वास्थ्य आपातकाल (Public Health Emergency) घोषित कर दिया (Declared) । जिला प्रशासन ने एक बयान में कहा कि आसपास के इलाकों में पानी की टंकियों की सफाई के लिए सोमवार से बुधवार तक स्कूल बंद […]